Champions Trophy 2025: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल ही में खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। आपको बता दें, भारतीय ने इस श्रृंखला का पहला मुकाबला अपने नाम किया था, लेकिन इसके बाद उन्हें 3-1 से ये सीरीज गंवानी पड़ी। ऐसे में आगामी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) से पहले बड़ी अपडेट सामने आ रही है।
ऐसा माना जा रहा है कि इस मेगा इवेंट के लिए भारतीय टीम में कई बड़े बदलाव हो सकते हैं और भारत के लिए नई सलामी जोड़ी खेलती हुई नजर आ सकती है।
Champions Trophy 2025 में ये होगी भारत की ओपनिंग जोड़ी
फरवरी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में कई बड़े बदलाव दिखाई दे सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया की मैनेजमेंट के द्वारा इस टूर्नामेंट के लिए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी को ओपनिंग जोड़ी के रूप में भेजा जा सकता है।
इसके साथ ही सोशल मीडिया पर यह खबर आई है कि, मैनेजमेंट के द्वारा शुभमन गिल को नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जा सकता है और कोहली 4 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं।
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
बीसीसीआई के मैनेजमेंट कमेटी के द्वारा इस चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए जिस स्क्वाड का ऐलान किया जाएगा उसमें कई बेहतरीन खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। इसके साथ ही स्क्वाड में कई युवा खिलाड़ियों को भी शामिल किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।
Champions Trophy 2025 के लिए भारत का संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पाण्ड्या, रियान पराग, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी।
एक टिप्पणी भेजें