Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खत्म हो गई, जिसे मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 3 – 1 से अपने नाम किया। इस श्रृंखला के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के करियर को लेकर कई खबरें सामने आई। दावे किये गए कि बीजीटी खत्म होने के साथ ही हिटमैन संन्यास की घोषणा कर देंगे। मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ। रोहित ने साफ कर दिया कि अभी उनका रिटायरमेंट लेने का कोई मूड नहीं है। हालांकि, उनकी कप्तानी के ऊपर अभी भी संकट के बदल मंडरा रहे हैं।
बदला जाएगा टीम इंडिया का कप्तान
भारत को अब अगला बड़ा इवेंट फरवरी – मार्च में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में खेलना है। इसके बाद 2026 में टी20 वर्ल्ड कप भी खेला जाना है। ऐसे में बीसीसीआई टीम इंडिया (Team India) की लीडरशिप में बड़ा बदलाव कर सकता है। सूर्यकुमार यादव पहले से ही भी टी20 प्रारूप में भारत की कमान संभाले हुए हैं। मगर अब वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में भी बदलाव देखने को मिल सकता है। रोहित शर्मा के स्थान पर अन्य खिलाड़ियों को आजमाए जाने की संभावना है।
यह खिलाड़ी संभालेगा जिम्मेदारी
हाल ही में सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हार्दिक पांड्या को नए वनडे कप्तान के रूप में देखा जा रहा है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी पांड्या नीली जर्सी वाली टीम (Team India) की अगुवाई करते हुए नजर आ सकते हैं। हालांकि, इस मामले में अब तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। मगर पांड्या के चोटिल करियर को देखते हुए उन्हें कप्तान बनाया जाना काफी विवादित और खतरनाक हो सकता है। चोट के कारण ही हार्दिक के हाथ से टी20 प्रारूप की कप्तानी ही फिसली थी।
उपकप्तान के लिए भी सामने आया नाम
हार्दिक पांड्या के अलावा केएल राहुल भी वनडे प्रारूप में कप्तानी हासिल करने के प्रबल दावेदार हैं। हालांकि, उनकी फॉर्म भी सवाल उठाए गए हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे में उनके एवरेज प्रदर्शन ने आलोचकों का मुंह काफी हद तक बंद कर दिया है। ऐसे में अगर राहुल कप्तान न भी बनाए जाए, तो उन्हें टीम इंडिया (Team India) की उपकप्तानी सौंपी जा सकती है। हार्दिक पांड्या के चोटिल इतिहास को देखते हुए उपकप्तानी का महत्व काफी बढ़ जाता है।
Post a Comment