Virat Kohli: भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली भी रणजी ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे चरण में खेलने वाले हैं। आपको बता दें, वह रेलवे के खिलाफ मैच में खेलेंगे। उन्होंने आखिरी बार 2013 में घरेलू क्रिकेट खेला था। जिसके बाद वह इस फॉर्मेट में नहीं खेले है। लेकिन वह 30 जनवरी से होने वाले मैच में खेलेंगे।
इन सब के बीच कोहली (Virat Kohli) की 15 साल पुरानी एक पारी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें उन्होंने 267 गेंदों का सामना कर रनों की झड़ी लगा दी थी। तो आइए जानते है इस पारी के बारे में विस्तार से…
Virat Kohli ने 267 गेंदों में बना डाले थे इतने रन
दरअसल हम किंग कोहली की जिस पारी की बात कर रहे है। वो साल 2010 रणजी ट्रॉफी की है जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) ने दिल्ली और तमिलनाडु के बीच खेले गए मुकाबले में जबरदस्त बल्लेबाजी की थी। इस मैच में कोहली ने दिल्ली किंतरफ से खेलते हुए तमिलनाडु के खिलाफ शानदार शतक जड़ा था।
कोहली ने इस मैच की पहली पारी में 267 गेंदों में 139 रनों की शतकीय पारी खेली थी। अपनी इस पारी में उन्होंने 12 चौके और 4 छक्के लगाए थे। हालांकि, इस मुकाबले का कोई नतीजा नहीं आया था और मुकाबला ड्रा पर खत्म हुआ था।
साल 2006 में किया था डेब्यू
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपना पहला मुकाबला फर्स्ट क्लास मुकाबला साल 2006 में दिल्ली की तरफ से तमिलनाडु के खिलाफ खेला था। जिसके बाद उन्होंने घरेलु क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया और उन्हें टीम इंडिया में साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला था। इसके बाद कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना लोहा मनवाया और मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कुछ ऐसा रहा प्रदर्शन
विराट कोहली (Virat Kohli) के फर्स्ट क्लास करियर की बात करें तो उन्होंने अबतक इसमें 150 मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने 11,289 रन बनाए हैं। जिसमें 36 शतक और 39 अर्धशतक शामिल है। आपको बता दें, फ़र्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका सबसे ज़्यादा स्कोर 254 रन रहा है। इस दौरान उनका औसत 48.23 रहा
Post a Comment