ऑस्ट्रेलिया में टूरिस्ट बनकर रह गए ये 4 खिलाड़ी, गंभीर-रोहित ने नहीं दिया किसी मैच में मौका

 


Team India: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस श्रृंखला में टीम इंडिया (Team India) 1-2 से पिछड़ गई है। अब इस सीरीज का पांचवां मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाना है। जहां भारतीय टीम के पास सीरीज को बराबरी पर खत्म करने का मौका होगा।

आपको बता दें, इस दौरे में कई दिग्गज खिलाड़ी फ्लॉप साबित हुए है। तो कई ऐसे में स्टार खिलाड़ी है जिन्हें इस पूरी सीरीज में खेलने का मौका नहीं दिया गया है। इसी कड़ी में आज हम आपको टीम इंडिया के उन 4 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे तो इस पूरी सीरीज में बेंच गर्म करते रह गए हैं।

1. अभिमन्यु ईश्वरन

अभिमन्यु ईश्वरन का चयन कई बार भारत की टीम में हो चुका है। लेकिन वह अब तक डेब्यू नहीं कर पाए हैं। उनका डेब्यू का सपना इस बार भी अधूरा नजर आ रहा है। ऐसा लग रहा हैं कि 29 साल का ये खिलाड़ी एक बार फिर टूरिस्ट बनकर ही टीम इंडिया (Team India) के साथ लौटेगा। इसकी वजह हैं केएल राहुल। दूसरे ओपनर के तौर पर जायसवाल का पिछला रिकॉर्ड शानदार है।

ईश्वरन के पिछले प्रदर्शन की बात करें तो पिछली 8 पारियों में ओपनर बल्लेबाज ने कुल 632 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक शामिल हैं। सबसे कम स्कोर 4 रहा है। ऑस्ट्रेलिया ए को छोड़कर हर जगह उनका प्रदर्शन अच्छा है।

2. सरफराज खान

टीम इंडिया (Team India) के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सरफराज खान ने इसी साल अपना टेस्ट डेब्यू किया है। लेकिन बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चार मैचों में उन्हें मौका नहीं दिया गया हैं। उनकी जगह पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में ध्रुव जुरेल को मौका दिया गया था। केएल राहुल इन दिनों लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं उसे देखते हुए तो उनके सभी मैचों की प्लेइंग इलेवन में जगह पक्की मानी जा रही है।

ऐसे में माना जा रहा है कि आखिरी टेस्ट में भी सरफराज को अंतिम ग्यारह में मौका नहीं दिया जाएगा। आपको बता दें, सरफराज खान न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की 6 पारियों में 28.50 की औसत से सिर्फ 171 रन ही बना पाए थे।

3. प्रसिद्ध कृष्णा

ऑस्ट्रेलिया दौरे के आखिरी मैच में प्रसिद्ध कृष्णा को रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम (Team India) में मौका मिलना मुश्किल है। आपको बता दें, प्रसिद्ध को इस सीरीज में अबतक एक भी मैच में मौका नहीं दिया गया है। जबकि बुमराह और सिराज की जगह अनुभव के आधार पर पाँचों टेस्ट में जगह पक्की मानी जा रही है। दोनों को अभी तक चारों टेस्ट में मौका मिला है। जबकि तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर हर्षित राणा का और आकाशदीप का चयन किया गया था।

4. तनुष कोटियान

गाबा में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के बाद रविचंद्रन अश्विन ने संन्यास की घोषणा कर दी थी। उनके संन्यास लेने के बाद टीम इंडिया (Team India) में शामिल होने वाले तनुष कोटियान को मेलबर्न में खेलने का मौका नहीं दिया गया। अब सिडनी में स्पिनरों को मदद मिलने की उम्मीद है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि कप्तान रोहित शर्मा दो स्पिनरों के साथ ही उतरते हैं या तनुष कोटियान को भी मौका देते हैं। अगर पांचवे टेस्ट में तनुष को मौका नहीं मिलता है तो वह भी टूरिस्ट बनकर ही लौटेंगे।

0/Post a Comment/Comments