रणजी में वापसी के साथ ही गरजा रोहित शर्मा का बल्ला, 38 चौकों – 4 छक्कों के साथ जड़ दिया तिहरा शतक

 


Rohit Sharma: टीम इंडिया का हालिया प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में अच्छा नहीं रहा है। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को बैक टू बैक श्रृंखलाएं हारनी पड़ी है। यही वजह है कि बीसीसीआई ने सभी सीनियर खिलाड़ियों को डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने का फरमान जारी किया है। अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) समेत सभी सीनियर प्लेयर्स 23 जनवरी से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण में खेलते हुए नजर आएंगे। इसी बीच हिटमैन की एक तूफानी पारी सुर्ख़ियों में आ गयी है।

हिटमैन ने जड़ा तिहरा शतक

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मुंबई के लिए काफी फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला है, जहां उनके बल्ले से कई विशाल और मैच जीताऊ पारियां आई, लेकिन हिटमैन की रणजी ट्रॉफी में सबसे खास इनिंग 2009 में आई थी। उन्होंने ब्रेबोर्न स्टेडियम में गुजरात के खिलाफ 322 गेंदों पर 38 चौकों और 4 छक्कों के साथ 309 रन की विशाल पारी खेली थी। यह रोहित की रेड बॉल क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी है। हालांकि, इसके बावजूद मुंबई यह मैच नहीं जीत पाई।

ऐसा रहा मैच का हाल

इस मुकाबले में मुंबई ने पहले बल्लेबाज करते हुए पहली फर्स्ट इनिंग 648/6 रन के स्कोर पर घोषित कर दी थी। रोहित (Rohit Sharma)के अलावा सुशांत मराठे ने 144 रन और अजिंक्य रहाणे ने 56 रन की बड़ी पारी खेली थी। इसके जवाब में गुजरात की टीम ने भी बढ़िया प्रदर्शन दिखाया और 502 रन बनाए। मुंबई ने दूसरी पारी सहित कुकरेजा और सुशांत मराठे के अर्धशतकों की बदौलत 180/2 रन बना लिए थे। मगर यही पर दिन समाप्त हो गया और मुकाबला ड्रा पर खत्म हुआ।

10 साल बाद रणजी खेलेंगे Rohit Sharma

37 साल के रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आखिरी बार रणजी ट्रॉफी 2015 में खेली थी। इसके बाद अब वे लगभग 10 वर्षों के बाद घरेलू रेड बॉल क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं। हिटमैन मुंबई की तरफ से 23 जनवरी से जम्मू कश्मीर के खिलाफ मुकाबला खेलते नजर आएंगे। इसके अलावा वे 30 जनवरी से मेघालय के खिलाफ भी एक्शन मोड में नजर आ सकते हैं।

0/Post a Comment/Comments