हम बात कर रहे हैं हाल ही में भारतीय लिमिटेड ओवर क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाले ऑलराउंडर ऋषि धवन औऱ उनके भाई राघव धवन के बारे में। ऋषि साल 2016 में धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले धवन ने तीन वनडे औऱ एक टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला, जिसमें बल्लेबाजी में कुल मिलाकर 13 रन औऱ गेंदबाजी में 2 विकेट हासिल किए। डेब्यू वाले साल के बाद वह टीम इंडिया के लिए फिर नहीं खेले।
हालांकि घरेलू क्रिकेट में हिमाचल प्रदेश के लिए खेलते हुए ऋषि का प्रदर्शन बेहतरीन रहा। आईपीएल में वह मुंबई इंडियंस औऱ किंग्स इलेवन पंजाब का भी हिस्सा रहे।
वहीं ऋषि के बड़े भाई राघव ने 2014 में हिमाचल प्रदेश से घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया और फर्स्ट क्लास, लिस्ट-ए और टी-20, तीनों फॉर्मेट में खेले। इसके बाद इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लिए युगांडा शिफ्ट हो गए।
युगांडा के लिए खेलने के लिए एलिजिबल होने के बाद उन्होंने 28 अक्टूबर 2024 को इंटरनेशनल डेब्यू किया। राघव अभी तक युगांडा के लिए 11 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 9 पारियों में 125 रन बनाए हैं औऱ गेंदबाजी में 1 विकेट लिया है।
एक टिप्पणी भेजें