Champions Trophy 2025: पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है। सभी टीमें इस मेगा इवेंट के लिए अपनी तैयारियों में जुट गई है। इन सब के बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के फाइनलिस्ट को लेकर भविष्यवाणी कर दी है।
आपको बता दें, अख्तर ने उन दो टीमों के बारे में भविष्यवाणी की है जो इस बार चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेल सकती है। तो आइए जानते है कौन है वो दो टीमें जिनके बीच हो सकता है खिताबी मुकाबला।
इन दो टीमों के बीच होगा Champions Trophy 2025 का फाइनल
आपको बता दें, पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के फाइनलिस्ट टीम को लेकर भविष्यवाणी कर दी है। उन्होंने पाकिस्तान के स्पोर्ट्स चैनल पीटीवी स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि, “भारत और पाकिस्तान की टीम जरूर सेमीफाइनल खेलेगी। दोनों टीमें फाइनल में भी जा सकती है।
अख्तर ने माना है कि पाकिस्तान और भारत दो ऐसी टीम है जो फाइनल खेल सकती है। आपकी जानकारी के लिए ” बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होने वाला है। जिसका फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा।
भारत क्रिकेट का ब्रांड एम्बेसडर- शोएब अख्तर
पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज ने पाकिस्तानी स्पोर्ट्स चैनल पर बात करते हुए आगे कहा कि,” भारत क्रिकेट का ब्रांड एम्बेसडर है ऐसे में वनडे क्रिकेट को जीवित रहना है तो भारत को फाइनल में पहुंचना ही होगा। देखिए 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में भारत को जीत नहीं मिली। हां ऑस्ट्रेलिया ने जीता लेकिन उससे वनडे क्रिकेट को कोई फायदा नहीं हुआ, लोग ज्यादा बात नहीं करते हैं।
लेकिन वहां भारत को जीत मिलती तो हर तरफ वनडे क्रिकेट की चर्चा होती और बढ़ावा मिलता। ऐसे में मैं चाहता हूं कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के फाइनल में पहुंचे.’
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि, “देखिए पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी होना है। हाल के समय में वनडे में पाकिस्तान ने अच्छा खेल दिखाया है। पाकिस्तान मेजबान देश है और मैं पूरी उम्मीद करूंगा कि पाकिस्तान भी फाइनल में पहुंचे.”
Post a Comment