Champions Trophy 2025: 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत होने जा रही है, जिसका क्रिकेट फैंस बड़े ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही जोरदार टक्कर शुरू हो चुकी है, लेकिन उससे पहले भारतीय खेमे से एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही है.
इस वक्त देखा जाए तो अपनी मनमानी के चलते एक खिलाड़ी को काफी ज्यादा नुकसान झेलना पड़ रहा है, जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए चुने जाने का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा था, लेकिन अब माना जा रहा है कि उसे टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
हम टीम इंडिया के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं संजू सैमसन (Sanju Samson) है, जिन्होंने घरेलू वनडे विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लिया है और उनके इस फैसले के कारण बीसीसीआई उनसे काफी ज्यादा नाराज है.
यही कारण बताया जा रहा है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकते हैं, क्योंकि हाल ही में बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट के लिए एक नया नियम लागू किया है जिसके तहत जो भी खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में हिस्सा नहीं लेंगे उन्हें बहुत ज्यादा नुकसान हो सकता है.
ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि घरेलू क्रिकेट में हिस्सा नहीं लेने वाले संजू सैमसन चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए दुबई पहुंचते हैं या नहीं.
संजू सैमसन ने खुद के पैरो पर मारी कुल्हाड़ी
माना जा रहा है कि संजू सैमसन और केरला क्रिकेट संघ के बीच कुछ विवाद चल रहा है. हालांकि यह विवाद किस बात को लेकर है, इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है.
आपको बता दें कि विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लेने पर केरला क्रिकेट संघ ने अपनी सफाई में यह कहा था कि विजय हजारे ट्रॉफी की तैयारी के लिए संजू सैमसन कैंप में नहीं आ सकेंगे.
इसके बाद उन्हें टूर्नामेंट से ड्रॉप कर दिया गया. माना जा रहा है कि ईशान किशन और श्रेयस अय्यर की तरह बीसीसीआई (Champions Trophy 2025) उन्हें भी टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकती है.
Post a Comment