Team India: भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 – 25 के फाइनल में जगह नहीं बना पाया। चक्र की शानदार शुरुआत करने वाली टीम इंडिया को आखिरी 8 टेस्ट मैचों में से केवल एक ही मुकाबले में जीत नसीब हुई। उन्हें पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर 3 मैचों की सीरीज में वाइटवाश झेलना पड़ा और फिर ऑस्ट्रेलिया दौरे में 4 – 1 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।
अब भारत अगले डब्यूटीसी चक्र की शुरुआत इंग्लैंड दौरे के साथ करेगा और इस दौरान भारतीय खेमे (Team India) में बड़ा बदलाव नजर आ सकता है।
इंग्लैंड दौरे पर जाएगी Team India
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 – 27 में भारत को अपनी पहली श्रृंखला इंग्लैंड के खिलाफ खेलनी है। टीम इंडिया (Team India) जून आखिर में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने इंग्लैंड दौरे पर जाएगी और यह दौरा लगभग डेढ़ महीने तक चलेगा। आईपीएल 2025 के तुरंत बाद भारतीय खिलाड़ियों के लिए इंग्लिश परिस्थितियों में जाकर रेड बॉल क्रिकेट से खेलना आसान नहीं रहेगा। इतना ही नहीं भारतीय खिलाड़ियों के सामने एक और बड़ा बदलाव होगा, जो टीम की लीडरशिप से जुड़ा है।
जसप्रीत बुमराह होंगे कप्तान
रोहित शर्मा टेस्ट प्रारूप में बतौर बल्लेबाज और कप्तान लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। ऐसे में डब्ल्यूटीसी के नए चक्र की शुरुआत भारत नए कप्तान के साथ कर सकता है। जसप्रीत बुमराह न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया (Team India) के उपकप्तान थे। उन्होंने रोहित की गैरमौजूदगी में पर्थ टेस्ट में कप्तानी की थी और यह बीजीटी 2025/26 में भारत की एकमात्र जीत थी।
ऐसे में अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भी चयनकर्ता जस्सी पर भरोसा जता सकते हैं। वहीं, शुभमन गिल को उपकप्तानी नियुक्त किये जाने की संभावना है।
शानदार फॉर्म में हैं जसप्रीत
31 साल के जसप्रीत बुमराह इस समय शानदार फॉर्म हैं और उन्हें भारतीय क्रिकेट इतिहास (Team India) के सबसे महान गेंदबाजों की सूची में से एक माना जा रहा है। जस्सी ने अब तक खेले 45 टेस्ट मैचों में 19.40 की अविश्वनीय औसत से 205 विकेट हासिल किये हैं। इसके अलावा 89 वनडे में उन्होंने 149 विकेट और 70 टी20 89 विकेट चटकाए हैं।
Post a Comment