ड्रॉप होते ही रोहित शर्मा ने किया संन्यास का फैसला! 140 करोड़ भारतीय फैंस को अचानक दिया बड़ा झटका

 


Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है। यहां भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सभी को हैरान करते हुए खुद को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर लिया है। उनके स्थान पर दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं। अब इसी बीच रोहित (Rohit Sharma) के क्रिकेट करियर पर बड़ा अपडेट सामने आया है, जिससे 140 करोड़ भारतीय फैंस को बड़ा सदमा लग सकता है। आइये इस मामले के बारे में आपको विस्तार से जानकारी देते हैं –

संन्यास लेंगे Rohit Sharma

टीम इंडिया के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इन दिनों बेहद खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की 5 पारियों में क्रमशः 3, 6, 10, 3 और 9 रन बनाए हैं। इतना ही नहीं रोहित घरेलू सरजमीं पर बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला में भी फ्लॉप साबित हुए हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ चार पारियों में 42 रन और न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों में कुल 91 रन बनाए थे। ऐसे में अब पूरी संभावना है कि हिटमैन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट खत्म होते ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

Rohit Sharma ले चुके हैं फैसला

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी के चलते आलोचकों के निशाने पर हैं। लगातार खराब प्रदर्शन और ट्रोलिंग के बाद उन्होंने सिडनी टेस्ट से खुद को बाहर कर लिया। उनके स्थान पर युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई। वहीं टीम की कमान जसप्रीत बुमराह संभाल रहे हैं। ऐसे में वर्तमान परीस्थितियां बता रही हैं कि रोहित शर्मा पूरी तरह संन्यास लेने का मन बना चुके हैं।

शानदार रहा करियर

37 साल के रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। मगर उनका ओवरऑल रिकॉर्ड काफी शानदार है। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अब तक खेले 67 टेस्ट मैचों में 40.58 की औसत से 4302 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 12 शतक और 18 अर्धशतक निकले हैं। इसके अलावा वनडे में और टी20 प्रारूप में भी हिटमैन का प्रदर्शन काफी दमदार रहा है।

0/Post a Comment/Comments