IND vs AUS: दूसरे टेस्ट मैच का बदला समय, जानिए अब किस समय शुरु होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड टेस्ट


 IND vs AUS: भारतीय टीम (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ टीम इंडिया को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच को टीम इंडिया ने अपने नाम किया है और अब बाकी के बचे 4 मैचों में से 3 को टीम इंडिया हर हाल में अपने नाम करना चाहेगी, जिससे बिना किसी टीम के परिणाम पर निर्भर रहे बिना भारतीय टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (ICC World Test Championship Final) में अपनी जगह पक्की कर सके.

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच ये दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जायेगा, जो डे-नाईट टेस्ट मैच होगा और ये मैच पिंक बॉल से खेला जायेगा. इसी वजह से इस मैच का समय बदल गया है, आइए जानते हैं दूसरा टेस्ट मैच कब खेला जायेगा.

IND vs AUS: दूसरे टेस्ट मैच का बदला समय

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच का समय बदल गया है. पहला टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर शुरू हुआ था, वहीं दूसरा टेस्ट मैच का समय बदल गया है, अब दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा. ऐसे में अब पहले और दूसरे टेस्ट मैच में लगभग 1 घंटे 40 मिनट बाद खेला जायेगा.

भारतीय टीम (IND vs AUS) के लिए दूसरा टेस्ट मैच बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि दूसरा बॉल पिंक बॉल से खेला जायेगा और ऐसे में टीम इंडिया के पास इस टेस्ट का ज्यादा अनुभव नही है, जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत से ज्यादा पिंक बॉल खेलती है, तो ऑस्ट्रेलिया का अनुभव पिंक बॉल में भारत से ज्यादा बेहतर होगा.

इससे पहले जब भारतीय टीम, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थी, तो उस बार भी टीम इंडिया ने पिंक बॉल टेस्ट खेला था. इस दौरान भारतीय टीम को इस टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा था, पिंक बॉल टेस्ट मैच में भारत का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है.

IND vs AUS: पहले टेस्ट मैच को भारतीय टीम ने 295 रनों के विशाल अंतर से जीता

भारतीय टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत पहले टेस्ट मैच से कर दिया है. भारतीय टीम ने पहले मैच में टॉस जीता और जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले पारी में बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 150 रन बनाए, जिसके जवाब में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 104 रनों पर आलआउट कर दिया.

इसके बाद पहले पारी में 46 रनों की बढ़त के साथ टीम इंडिया बल्लेबाजी करने के लिए उतरी, इसके बाद भारतीय टीम ने यशस्वी जायसवाल के 161 रन और केएल राहुल के अर्द्धशतक एवं विराट कोहली की 100 रनों की बदौलत 500 रनों से ज्यादा का स्कोर ऑस्ट्रेलिया टीम को दिया, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम 295 रनों से पहले आलआउट हो गई.

0/Post a Comment/Comments