‘विराट मैं तुम्हारा पिता हूं…’ ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने पार की सारी हदें, किंग कोहली का किया अपमान

 


Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस समय बहुत ही खराब प्रदर्शन कर रहे हैं जिस कारण विराट कोहली को काफी ज्यादा आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है ऑस्ट्रेलियाई फैंस विराट कोहली को मैदान पर बू कर रहे हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई मीडिया भी भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली का अपमान करने में पीछे नहीं है रही है। अब ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ शर्मनाक हरकत की है और विराट कोहली को अपमानित करने की सारी हदें पार कर दी हैं।

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने कोहली का किया अपमान

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने एक अखबार के पेज पर युवा खिलाड़ी सैम कोंस्टस की एक बड़ी फोटो लगाई है जिसके नीचे लिखा “विराट, मैं तुम्हारा पिता हूं।” इसके अलावा इस अखबार ने आगे लिखा “युवा सितारा जिसने विराट कोहली और उनके भारतीयों को हिलाकर रख दिया और ऑस्ट्रेलियाई टीम को वापस पटरी पर लाने के लिए तैयार है।” विराट कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है विराट कोहली का इस तरह का अपमान बहुत ही ज्यादा शर्मनाक है।

इरफान पठान का फूटा था गुस्सा

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने इससे पहले भी विराट कोहली को ट्रोल कर चुकी है। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को लताड़ लगाते हुए बड़ा बयान दिया था। इरफान पठान ने कहा था कि “एक तो यहां पर जो पूर्व क्रिकेटर्स और जो ऑस्ट्रेलियाई मीडिया है, वो दोगलेपन की हद पार कर रहे हैं। आप पहले किसी इंसान को राजा बनाते हैं और फिर वहीं इंसान अगर अग्रेशन दिख रहा है, तो उसे आप जोकर बोल रहे हैं।”

0/Post a Comment/Comments