एक टीम के लिए लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले टॉप-5 क्रिकेटर्स, लिस्ट में इस भारतीय दिग्गज का भी नाम


 5 players who played most consecutive test for a team: टेस्ट क्रिकेट अपने नाम के अनुरूप ही सबसे चैलेंजिग और मुश्किल फॉर्मेट माना जाता है। एक क्रिकेटर अपने देश के लिए टेस्ट मैचों में प्रतिनिधित्व करने का सपना देखता है। एक टेस्ट क्रिकेटर के लिए इस फॉर्मेट में अपने आपको साबित करना और टिकना कभी आसान नहीं माना जाता है। लेकिन कुछ तो इस फॉर्मेट में रिकॉर्ड मैच खेल जाते हैं।

भारत के सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे ज्यादा 200 टेस्ट मैच दर्ज हैं, तो कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो 150 से ज्यादा मैच खेल चुके हैं। लेकिन आज हम इस आर्टिकल में आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जो लगातार अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने में कामयाब रहे। तो चलिए जानते हैं वो 5 क्रिकेटर जिनके नाम दर्ज है एक टीम के लिए लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड।

5. ब्रैंडन मैकुलम (न्यूजीलैंड)- 101 टेस्ट

न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ब्रैंडन मैकुलम अपने दौर के सबसे खतरनाक बल्लेबाज माने जाते थे। इस कीवी बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी अटैकिंग बल्लेबाजी से अलग ही छाप छोड़ी। इस दौरान उन्होंने एक बहुत ही बड़ी उपलब्धि भी हासिल की है और वो लगातार 101 टेस्ट मैच खेलने में कामयाब रहे।

4. सुनील गावस्कर (भारत)- 106 टेस्ट

टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा मैच लगातार खेलने की रिकॉर्ड लिस्ट में एक भारतीय बल्लेबाज का नाम भी है। भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रहे सुनील गावस्कर ने अपने टेस्ट करियर में 106 टेस्ट मैच तो बिना किसी ब्रेक के लगातार खेले। गावस्कर टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे पहले 10 हजार रन बनाने का कमाल करने वाले पहले बल्लेबाज भी हैं।

3. मार्क वॉ (ऑस्ट्रेलिया)- 107 टेस्ट

ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व महान कप्तान स्टीव वॉ के साथ ही उनके भाई मार्क वॉ का जबरदस्त जलवा रहा है। मार्क वॉ एक शानदार फील्डर होने के साथ ही एक बेहतरीन बल्लेबाज हुए। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 107 टेस्ट मैच लगातार खेले।

2. एलन बॉर्डर (ऑस्ट्रेलिया)- 153 टेस्ट

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान बल्लेबाज और कप्तान रहे एलन बॉर्डर भी दिग्गजों में शुमार रहे हैं। इस कंगारू खिलाड़ी ने टेस्ट में एक से एक कीर्तिमान स्थापित किए हैं, जिसमें उन्होंने 153 टेस्ट मैच लगातार खेलने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। वो लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं।

1. एलिस्टेयर कुक (इंग्लैंड)- 159 टेस्ट

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक टेस्ट क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक रहे। इस पूर्व इंग्लिश कप्तान ने टेस्ट क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन किया। इसके अलावा कुक के नाम टेस्ट क्रिकेट इतिहास में लगातार सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। उन्होंने 159 टेस्ट मैच लगातार खेले।

0/Post a Comment/Comments