मेलबर्न टेस्ट से पहले इन 3 खिलाड़ियों ने क्रिकेट को कहा अलविदा, फैंस को हमेशा के लिए दिए आंसू


Indian Players : भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं वहां पर टीम BGT सीरीज में व्यस्त है। जिसके तीन मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें एक भारत ने तो एक ऑस्ट्रेलिया ने जीता है और इसके बाद तीसरे टेस्ट का परिणाम नहीं निकल सका था। वहीं चौथा टेस्ट मेलबर्न में खेला जाने वाला है।

वहीं मेलबर्न टेस्ट से पहले टीम इंडिया के कुछ धुरंधर खिलाड़ियों (Indian Players) ने क्रिकेट को अलविदा कहा दिया है। आज हम बताने जा रहे हैं की किन खिलाड़ियों ने क्रिकेट को हमेशा के लिए अलविदा कहा है।

1.रविचंद्रन अश्विन

टीम के अनुभवी भारतीय खिलाड़ी (Indian Players) अश्विन का विश्व क्रिकेट में दबदबा रहा है। उनकी गेंदबाजी से हर बल्लेबाज खौफ खता था। लेकिन उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया है। उन्होंने मेलबर्न टेस्ट से पहले ही अपने संन्यास कि घोषणा कर दी थी। गाबा टेस्ट के आखिरी दिन जैसे ही टेस्ट ड्रॉ हुआ आश्विन ने पहले संन्यास कि घोषणा कर दी। जिससे सभी दर्शक और उनके फैन्स काफी भावुक हुए थे।

2.शिखर धवन

मशहूर भारतीय खिलाड़ी (Indian Players) शिखर धवन ने कहा अलविदा भारत के बाएं हाथ के आक्रामक सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने भी 2024 में अपने करियर को अलविदा कह दिया। धवन ने वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा के साथ शानदार ओपनिंग साझेदारी की और भारत को कई यादगार जीत दिलाई। हालांकि लंबे समय तक टीम (Indian Players) से बाहर रहने के बाद उन्होंने संन्यास लेने का फैसला किया। उनकी बल्लेबाजी शैली और मैदान पर उनकी मौजूदगी को हमेशा याद किया जाएगा।

3.दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक ने भी साल 2024 में क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की। मशहूर खिलाड़ी (Indian Players) कार्तिक जो अपनी फिनिशिंग क्षमताओं और टी-20 विश्व कप में कमाल की वापसी के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने अपने संन्यास कि घोषणा कर दी थी। इसके साथ ही उनके इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का भी अंत हो चुका था।

0/Post a Comment/Comments