मेलबर्न टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन हुई फ़ाइनल, सिराज-गिल हुए बाहर, ये 2 खिलाड़ी करेंगे रिप्लेस

 


IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला ड्रॉ रहा। जिसके बाद अब सभी की निगाहे बॉक्सिंग टेस्ट पर टिकी हुई है। इस सीरीज का चौथा टेस्ट मुकाबला मेलबर्न के मैदान पर 26 दिसंबर से खेला जाना है।

मेलबर्न टेस्ट (IND vs AUS) मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में कई बड़े बदलाव देखे जा सकते है। माना जा रहा है कि इस मैच से तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और शुभमन गिल को बाहर किया जा सकता हैं।

मेलबर्न टेस्ट से बाहर हुए सिराज- गिल!

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अबतक भारतीय टीम के गिने-चुने खिलाड़ियों का अच्छा प्रदर्शन दिखाया है। जिसके चलते माना जा रहा है कि मेलबर्न में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट (IND vs AUS) मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आपको बता दें, इस सीरीज के तीन मैच हो चुके है। जिसमें शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज ने अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया है। ऐसे में माना जा रहा है कि मेलबर्न टेस्ट में गिल और सिराज की जगह अन्य खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।

मेलबर्न टेस्ट में युवा बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन और प्रसिद्ध कृष्णा गिल और सिराज को रिप्लेस कर सकते है। आपको बता दें, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शुभमन गिल पिछली 4 पारियों में कुछ कमाल नहीं कर पाए हैं। ऐसे में माना जा रहा है उनकी जगह अभिमन्यु ईश्वरन को चौथे टेस्ट मैच में प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है।

साथ ही इस सीरीज में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज बहुत महंगे साबित हुए है। ऐसे में माना जा रहा है मेलबॉर्न टेस्ट मैच में सिराज की जगह अब बेंच पर बैठे प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया जा सकता है। क्योंकि, प्रसिद्ध कृष्णा भी ऑस्ट्रेलिया कंडीसन में अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं और टीम को सफलता दिला सकते हैं। प्रसिद्ध कृष्णा का ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अभ्यास मुकाबले में प्रदर्शन भी अच्छा रहा था।

मेलबर्न टेस्ट के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नितीश रेड्डी, रविंद्र जडेजा, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा और जसप्रीत बुमराह।

0/Post a Comment/Comments