18 साल बाद पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम की घोषणा, 5 मैच में 500 रन ठोकने वाला धाकड़ बल्लेबाज शामिल

 


Pakistan vs West Indies 2025: पाकिस्तान के खिलाफ 16 जनवरी से होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम की घोषणा हो गई है। टीम में बल्लेबाज आमिर जंगू (Amir Jangoo) को पहला बार शामिल किया गया है। इसके अलावा बाएं हाथ के स्पिनर गुडाकेश मोती की वापसी हुई है, जो पिछले महीने बांग्लादेश के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं थे। मोती वेस्टइंडीज की स्पिन गेंदबाजी टीम की अगुआई करेंगे, जिसमें केविन सिंक्लेयर और जोमेल वार्रिकन भी शामिल हैं।

जंगू औऱ मोती को तेज गेंदबाज शमर जोसेफ और अल्जारी जोसेफ की जगह मौका मिला है। शमर चोटिल है, जबकि अल्जारी इस सीरीज में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। 

जंगू को 2023-24 में घरेलू चार दिवसीय टूर्नामेंट में उनके लगातार अच्छे प्रदर्शन के बाद मौका मिला है। उन्होंने पांच मैचों में 63.50 की औसत से 500 रन बनाए, जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल है। जंगू ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ़ वनडे डेब्यू में शतक जड़ा और वेस्टइंडीज़ को इस फॉर्मेट में अपने तीसरे सबसे बड़े लक्ष्य को हासिल करने में मदद की। 

टीम की अगुआई क्रैग ब्रैथवेट ही करेंगे औऱ विकेटकीपर बल्लेबाज जोशुआ डी सिल्वा उपकप्तान हैं। इनके अलावा बल्लेबाजी यूनिट में मिकाइल लुइस, एलिक अथानाज़, कीसी कार्टी और जस्टिन ग्रीव्स है। तेज गेंदबाजी में केमार रोच, जेडन सील्स और एंडरसन फिलिप हैं। 

18 साल से ज्यादा बाद अगले साल वेस्टइंडीज की टीम टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान दौरे पर जाएगी। वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान की सरजमीं पर आखिरी टेस्ट नवंबर 2006 में खेला था, इसके बाद दोनों टीमों के बीच 2016 में यूएई में एक टेस्ट सीरीज खेली गई थी। 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की यह आखिरी टेस्ट सीरीज होगी। 

15 सदस्यीय टीम 6 जनवरी को इस्लामाबाद पहुंचेगी। पाकिस्तान-वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट 16 से 20 जनवरी को करांची में होगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 24 से 28 जनवरी को मुल्तान में खेला जाएगा। 

पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम

क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जोशुआ दा सिल्वा (उप-कप्तान), एलिक अथानाज़े, कीसी कार्टी, जस्टिन ग्रीव्स, कावेम हॉज, टेविन इमलाच, अमीर जंगू, मिकाइल लुइस, गुडाकेश मोटी, एंडरसन फिलिप, केमर रोच, केविन सिंक्लेयर, जेडन सील्स, जोमेल वार्रिकन। 

0/Post a Comment/Comments