Corey rocchiccioli played amazing Shot: ऑस्ट्रेलिया ए ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे दूसरे अनौपचारिक टेस्ट मैच में इंडिया ए के खिलाफ अपनी पकड़ मज़बूत कर ली है। इंडिया ए को पहली पारी में 161 रनों पर समेटने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 223 रन बनाए और पहली पारी के आधार पर 62 रनों की लीड हासिल कर ली।
इस अनऑफिशियल टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलया ए के 10 नंबर के बल्लेबाज़ कोरी रोचिसियोली (corey rocchiccioli) ने शानदार बल्लेबाजी से हर किसी को अपना दीवाना बना लिया। उन्होंने आउट होने से पहले 28 गेंदों में 35 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें 3 चौके और 2 छक्के भी शामिल रहे। इन 3 चौकों में एक ऐसा शॉट भी था जिसने हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया और कमेंटेटर्स भी उनका ये शॉट देखकर हैरान रह गए।
उनका ये शॉट ऑस्ट्रेलियाई पारी के 56वें ओवर की दूसरी गेंद पर देखने को मिला जब प्रसिद्ध कृष्णा ने ऑफ स्टंप लाइन पर एक शॉर्ट बॉल डाली और कोरी रोचिसियोली ने इस गेंद पर स्लिप्स के ऊपर से एक रैंप शॉट खेल दिया। रोचिसियोली का ये शॉट देखकर भारतीय खिलाड़ी तो भौंचक्के रह ही गए साथ ही कमेंटेटर्स भी दंग रह गए। इस शॉट का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
इस मैच की बात करें तो भारतीय टीम की शुरुआत दूसरी पारी में भी खराब रही और उन्होंने ओपनर अभिमन्यू ईश्वरन का विकेट सिर्फ 25 रन के स्कोर पर गंवा दिया। इसके बाद शानदार फॉर्म में चल रहे साईं सुरदर्शन भी कुछ खास ना कर सके और 8 गेंदों में 3 रन बनाकर आउट हो गए। फिलहाल केएल राहुल और रुतुराज गायकवाड़ क्रीज़ पर मौजूद हैं और ताजा समाचार लिखे जाने तक भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 44 रन है और वो अभी भी 18 रन पीछे हैं।What would you call this shot?! #AUSAvINDA pic.twitter.com/nsDLUCmuGy
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 8, 2024
Post a Comment