WATCH: गुडाकेश मोती ने बनाया असंभव को संभव, बाउंड्री पर पकड़ा जोस बटलर का करिश्माई कैच

 


Gudakesh Motie Catch: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला रविवार, 09 नवंबर को केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस में खेला गया जिसमें मेहमान टीम इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। इंग्लैंड की जीत में फिल साल्ट ने अहम भूमिका निभाई और शतकीय पारी खेली।

वहीं, वेस्टइंडीज को बेशक इस मैच में हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन गुडाकेश मोती ने अपने ऑलराउंड खेल से फैंस का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी। सबसे पहले मोती ने बल्ले से अपनी टीम के लिए 14 गेंदों में 33 रनों की आतिशी पारी खेली और उसके बाद गेंद से एक विकेट लेने के अलावा एक ऐसा करिश्माई कैच पकड़ा जिसे आप एक बार नहीं बल्कि बार-बार देखना चाहेंगे।

ये कैच किसी और का नहीं बल्कि इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर का था जो पहली ही गेंद पर आउट हो गए। रोमारियो शेफर्ड इंग्लिश पारी का सातवां ओवर कर रहे थे और इस ओवर की चौथी गेंद बटलर की पारी की पहली गेंद थी जिस पर उन्होंने थर्ड मैन पर हवाई शॉट खेल दिया। ये गेंद तेज़ी से बाउंड्री के पार जा रही थी लेकिन मोती रास्ते में आ गए और एक हाथ से गेंद को लपक लिया।

इस एक हाथ से पकड़े गए कैच ने मैच के नतीजे पर तो कोई असर नहीं डाला लेकिन मोती को हीरो जरूर बना दिया। अगर इस मैच की बात करें तो बारबाडोस में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद वेस्टइंडीज ने खराब शुरुआत के बाद निकोलस पूरन (38), आंद्रे रसेल (30), रोमारियो शेफर्ड (35), गुडाकेश मोती (33) की पारियों के दम पर 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 182 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड के लिए फिल साल्ट (103) और जैकेब बेथल (58) ने शानदार पारियां खेली जिसके दम पर इंग्लैंड ने महज़ 16.5 ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल कर लिया औऱ जीत प्राप्त की।

0/Post a Comment/Comments