भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA 1st T20I) के बीच बीते शुक्रवार, 8 नवंबर को डरबन के किंग्समीड में टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया था जहां सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम इंडिया ने मेजबान साउथ अफ्रीका को 61 रनों से हराकर जीत हासिल की। इसी बीच लाइव मैच के दौरान एक मज़ेदार घटना घटी। दरअसल, साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज़ रयान रिकेल्टन (Ryan Rickelton) ने एक स्टेडियम पार छक्का मारा था और यहां एक फैन बॉल उठाकर भाग गया।
आपको बता दें कि इस मुकाबले में रयान रिकेल्टन ने 11 बॉल पर 3 चौके औऱ 1 छक्का मारता हुए 21 रनों की तूफानी पारी खेली। वहीं आवेश खान ने टीम इंडिया के लिए 2.5 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट चटकाए। बात करें अगर पूरे मुकाबले की तो किंग्समीड में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद टीम इंडिया के लिए संजू सैमसन ने 50 बॉल पर 7 चौके और 10 छक्के ठोककर 107 रनों की पारी खेली और उन्होंने 20 ओवर में 202 रन बनाए।With that swing, it’s never just a hit...it’s always a SIX! 🤯🚀
— JioCinema (@JioCinema) November 8, 2024
Catch the 1st #SAvIND T20I LIVE on #JioCinema, #Sports18, and #ColorsCineplex! 👈#TeamIndia #JioCinemaSports #RyanRickelton pic.twitter.com/iDUr06cJvN
इसके जवाब में साउथ अफ्रीका के लिए कोई भी बल्लेबाज़ अर्धशतक तक नहीं जड़ सका औऱ उनकी पूरी टीम 17.5 ओवर में सिर्फ 141 रन ही बना सकी। टीम इंडिया के लिए वरुण चक्रवर्ती औऱ रवि बिश्नोई ने 3-3 विकेट चटकाए। वहीं आवेश खान ने 2 और अर्शदीप सिंह ने एक विकेट अपने नाम किया। इस तरह टीम इंडिया ने ये मुकाबला 61 रनों से जीता और चार मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।This is hilarious During India vs South Africa a fan took the ball and ran away with it after the batter hit a six the security chased him and tried getting it back from him 🤣🤣🤣 pic.twitter.com/XNJeH6bRai
— Sports Spotlight (@SSpotlight71) November 8, 2024
Post a Comment