'RCB कभी भी इस चीज को नहीं बदलना...', IPL 2025 ऑक्शन के बाद बेंगलुरू की टीम मैनेजमेंट पर भड़के आकाश चोपड़ा


Aakash Chopra:
आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन अब समाप्त हो चुका है और सभी टीमों के पूरे स्क्वॉड सामने आ चुके हैं। ऐसे में अब सभी टीमों के देखकर ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि आखिर कौन-सी टीम सबसे अधिक मजबूत नजर आ रही है। ऐसे में मेगा ऑक्शन के बाद अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को लेकर फैंस से लेकर दिग्गज खिलाड़ी तक अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

इसी कड़ी में अब भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा का नाम शामिल हो गया है। आकाश ने बेंगलुरु के टीम मैनेजमेंट की खूब आलोचना की है और उन्होंने जमकर निशाना साधा है। बता दें कि फैंस भी ऑक्शन में बेंगलुरु की नीलामी में रणनीति को देखने के बाद खुश नहीं हैं और इसी बीच अब चोपड़ा भी इसमें शामिल हो गए हैं।

Aakash Chopra ने RCB पर साधा निशाना 

बेंगलुरु की पूरी टीम को देखने के बाद अब पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने टीम मैनेजमेंट पर जमकर निशाना साधा है। ऐसे में उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा कि "एक चीज RCB कभी भी नहीं बदलना चाहती है और वो ये है कि वे टीम में विराट कोहली को छोड़कर किसी अन्य हाई-प्रोफाइल बल्लेबाज को टीम में नहीं रखना चाहते हैं।

हर बार आपको ऐसा मौका नहीं मिलता है लेकिन इस बार नीलामी में ऋषभ पंत, केएल राहुल, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर नाम शामिल था। इसमें से वे किसी भी खिलाड़ी के लिए नहीं गए, जबकि किसी एक को खरीद सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।"

विराट कोहली होंगे कप्तान 

बता दें कि ऑक्शन से पहले ऐसा कहा जा रहा था कि RCB केएल राहुल को अपने साथ जोड़ सकती है और उन्हें अपना कप्तान नियुक्त कर सकती है। ऐसे में अब जब नीलामी में उन्होंने किसी भी ऐसे खिलाड़ी को शामिल नहीं किया है, जो कप्तानी कर सकें। तो फिर एक बार फिर से विराट कोहली ही टीम की कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं।

0/Post a Comment/Comments