'मुझे लिखित में...',चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत के पाकिस्तान ना जाने की खबरों को लेकर PCB का बड़ा बयान

 


PCB Reacts Indian Team Participation In Champions Trophy : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की एक बार फिर से वापसी होने जा रही है। करीब 7 साल बाद होने वाले इस टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान में होने जा रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में होने वाले इस इवेंट में भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान में जाने को लेकर अभी भी संस्पेंस बना हुआ है। जहां कुछ खबरें आ रही हैं कि टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी।

भारत के पाकिस्तान नहीं जाने को लेकर मिल रही खबरों के बीच अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी का बयान सामने आया है। पीसीबी चीफ ने साफ किया कि उन्हें बीसीसीआई से पाकिस्तान नहीं आने को लेकर कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। इन खबरों का खंडन करते हुए मोहसिन नकवी ने साफ किया कि उन्हें लिखित रूप से बीसीसीआई से किसी तरह की बात नहीं मिली है।

मोहसिन नकवी ने भारत के पाकिस्तान ना जाने की खबरों का किया खंडन

पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, “मुझे लिखित में कुछ भी नहीं मिला है। अगर हमें लिखित में कुछ मिलता है, तो मैं तुरंत इसे आप से और सरकार के साथ साझा करूंगा और फिर हम तय करेंगे कि क्या करने की जरूरत है।”

इसके बाद आगे कहा कि, “पिछले दो महीनों से भारतीय मीडिया में ऐसी खबरें आ रही हैं कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं आएगी। हमारा रुख स्पष्ट है, अगर उन्हें कोई समस्या है तो उन्हें हमें लिखित में अपना रुख बताना चाहिए। अभी तक हमने हाइब्रिड मॉडल के बारे में कुछ नहीं सुना है और हम इस बारे में सुनने के लिए तैयार भी नहीं हैं।”

नकवी ने माना, भारत को आपत्ति तो करेंगे विचार

साथ ही मोहसिन नकवी ने बताया कि "अगर बीसीसीआई को कोई आपत्ति है तो इस पर विचार कर सकते हैं। इस बारे में नकवी ने कहा कि, अगर भारत चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं आता है, तो पीसीबी वैश्विक आयोजनों के लिए भारत जाने के अपने रुख पर भी विचार करेगा।"

जिसके बाद अब साफ माना जा रहा है कि पीसीबी का रूख नरम पड़ रहा है।

0/Post a Comment/Comments