ऋषभ पंत को खास ऑक्शन में PBKS ने 33 करोड़ में खरीदा, केएल राहुल भी 29.5 करोड़ में बिके

 


Rishabh Pant and KL Rahul Mock Auction Price: मेगा ऑक्शन को शुरू होने में अब सिर्फ चंद घंटे बचे हैं। ये मेगा इवेंट 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के शहर जेद्दा में होना है, जिसके लिए सभी फ्रेंचाइजी ने अपनी कमर कस ली है। माना जा रहा है कि मेगा ऑक्शन के दौरान इस बार खिलाड़ियो के ऊपर जमकर पैसा बरसने वाला है। ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, जोस बटलर, केएल राहुल और मिचेल स्टार्क जैसे कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जो मेगा ऑक्शन के दौरान सभी फ्रेंचाइजी की नजरों में रहेंगे। इस बीच जियो सिनेमा मॉक ऑक्शन में ऋषभ पंत और केएल राहुल को मोटी रकम हासिल हुई।

ऋषभ पंत बने पंजाब किंग्स की टीम का हिस्सा

दरअसल, मेगा ऑक्शन से पहले फैंस के उत्साह को बढ़ाने के लिए जियो सिनेमा मॉक ऑक्शन का आयोजन हुआ। इस दौरान बिल्कुल असली आईपीएल ऑक्शन की तरह माहौल तैयार किया गया और अलग-अलग फ्रेंचाइजी में एक्सपर्ट्स मौजूद रहे, जो खिलाड़ियों पर बोली लगाते दिखे। इस बीच पंजाब किंग्स ने बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को 33 करोड़ रूपये में खरीदकर कर अपनी टीम का हिस्सा बना लिया।

RCB को केएल राहुल ने खरीदा

वहीं, इस मॉक ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स के पूर्व कप्तान केएल राहुल पर भी जमकर पैसों की बारिश हुई। राहुल को आरसीबी की फ्रेंचाइजी खरीदने में कामयाब रही। बेंगलुरु ने राहुल को अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाने के लिए 29.5 करोड़ रूपये खर्च किए, जो कि काफी बड़ी रकम है।

मालूम हो कि मेगा ऑक्शन के लिए सबसे ज्यादा पर्स वैल्यू पंजाब किंग्स के पास मौजूद है। पंजाब ने सिर्फ दो खिलाड़ियों को ही रिटेन किया है और उसके पास ऑक्शन में खर्च करने के लिए 110.50 करोड़ रूपये हैं। इस लिहाज से वो ऋषभ पंत जैसे प्रमुख खिलाड़ी को खरीदने के लिए मेगा ऑक्शन में बड़ी रकम खर्च करने से पीछे नहीं हटेंगे। पंत एक विस्फोटक बल्लेबाज होने के साथ-साथ शानदार विकेटकीपर हैं और उनके पास कप्तानी का भी अच्छा-खासा अनुभव है।

वहीं, राहुल अगर आरसीबी का हिस्सा बनते हैं, तो फ्रेंचाइजी के लिए ये फायदे का सौदा रहेगा। राहुल विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे और विराट कोहली के साथ मिलकर पारी की शुरुआत भी कर सकेंगे।

0/Post a Comment/Comments