IPL ऑक्शन में किसी टीम ने नही खरीदा तो भारतीय गेंदबाज ने अचानक कर दिया रिटायरमेंट का ऐलान, वर्ल्ड कप विनिंग टीम का भी रहे चुके है हिस्सा

 


Siddarth Kaul Retirement: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने इंडिय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। गुरुवार को सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने अपने रिटायरमेंट की घोषण की। बता दें कि सिद्धार्थ ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू जून 2018 में आयरलैंड के खिलाफ किया था, जबकि अपना आखिरी मैच फरवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। उन्होंने भारत के लिए कुल 6 मुकाबले खेले। रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए सिद्धार्थ कौल ने काफी बड़ा नोट लिखा है।

सिद्धार्थ कौल ने अपने क्रिकेटिंग सफर को किया याद

34 वर्षीय सिद्धार्थ कौल ने संन्यास का ऐलान करने के लिए सोशल मीडिया पर एक खास रील शेयर की और कैप्शन में लिखा, जब मैं पंजाब के मैदानों में क्रिकेट खेलता था, तो मेरा एक सपना था। अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का सपना। 2018 में भगवान की कृपा से, मुझे टी20 इंटरनेशनल टीम में अपनी इंडिया कैप नंबर 75 और वनडे टीम में कैप नंबर 221 मिला। अब समय आ गया है कि मैं भारत में अपने करियर को अलविदा कहूं और अपने रिटायरमेंट की घोषणा करूं। मेरे करियर के सभी उतार-चढ़ावों के दौरान मुझे जो प्यार और समर्थन मिला है, उसके लिए मैं शब्दों में आभार व्यक्त नहीं कर सकता। मैं भगवान को मेरे लिए बनाए गए रास्ते के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।

दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने आखिरी में लिखा कि मुझे नहीं पता कि भविष्य में क्या होगा लेकिन मैं इस अध्याय को केवल सुखद यादों के साथ देखता हूं और अब अगले अध्याय की ओर बढ़ता हूं।एक बार फिर, धन्यवाद।

गौरतलब हो कि विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने जब 2008 में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था, तो सिद्धार्थ भी उस टीम का हिस्सा रहे थे। हालांकि, 2007 से 2012 के बीच चोटों के चलते घरेलू क्रिकेट में सिर्फ 6 मुकाबले खेले पाए थे। कौल अपने इंटरनेशनल करियर में सिर्फ 4 विकेट हासिल कर पाए।

उनके घरेलू क्रिकेट की आंकड़ों की बात करें, तो सिद्धार्थ 88 फर्स्ट क्लास मैचों में 297 विकेट झटके। इसके अलावा लिस्ट ए में 111 मैचों में 199 बल्लेबाजों का शिकार करने में सफल रहे। उनके नाम टी20 करियर में 182 विकेट दर्ज हैं। कौल IPL 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे। 

0/Post a Comment/Comments