मेगा ऑक्शन से पहले युजवेंद्र चहल की चमकी किस्मत, इस IPL टीम में हुए शामिल, एक रात में हुए करोड़पति

 


Yuzvendra Chahal: इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां शुरू होने में अभी भले ही काफी समय शेष है, लेकिन सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। कुछ ही दिनों में आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन भी होना है, जिसके लिए बीसीसीआई ने सऊदी अरब का जेद्दा शहर चुना है। यहां 24 और 25 नवंबर को दुनिया के बेस्ट खिलाड़ियों को 10 अलग – अलग फ्रेंचाइजियां अपने खेमे में शामिल करने की कोशिश करेंगी। इसी बीच धाकड़ स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है।

राजस्थान ने किया रिलीज

युजवेंद्र चहल को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज करने का फैसला लिया है। सिर्फ यूजी (Yuzvendra Chahal) ही नहीं बीसीसीआई के नियमों के चलते गुलाबी जर्सी वाली टीम को जोस बटलर और ट्रेंट बोल्ट समेत कई अन्य दिग्गजों को भी रिलीज करना पड़ा। मगर अब रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि चहल अपनी एक पुरानी आईपीएल टीम में शामिल हो सकते हैं। आइये आपको इस मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं।

इस टीम में होंगे शामिल

बताया जा रहा है कि 34 साल के युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की मुंबई इंडियंस में वापसी हो सकती है। आपको बता दें कि दाएं हाथ के स्पिनर ने आईपीएल में अपना डेब्यू मुकाबला मुंबई के लिए 2013 में खेला था। मगर इसके अगले ही साल वे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में शामिल हो गए और अगले 8 साल तक वहीं से खेलते रहे। वहीं, आईपीएल 2022 से वे राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे और अब एक बार फिर उनकी मुंबई में वापसी होने की संभावना जताई जा रही है।

शानदार रहा है प्रदर्शन

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) टी20 प्रारूप के काफी शानदार गेंदबाज हैं। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे अधिक विकेट चटकाए हैं। इंडियन प्रीमियर लीग में भी उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन दिखाया है। ऐसे में ऑक्शन टेबल पर मुंबई इंडियंस समेत कोई भी टीम उनपर आसानी से करोड़ों रुपये खर्च करने के लिए तैयार रहेगी।

0/Post a Comment/Comments