IPL 2025 मेगा ऑक्शन में गोविंदा के दामाद को हुआ करोड़ों का घाटा, 7 साल बाद शाहरुख खान की टीम से टूटा नाता


 IPL Auction Nitish Rana Sold To RR: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में हुआ। आईपीएल मेगा ऑक्शन का आज दूसरा दिन था। दूसरे दिन भी कई बड़े- बड़े खिलाड़ियो को कोई खरीददार नहीं मिला। दो दिनों में कई खिलाड़ियों की लॉटरी लगी, तो वहीं कई खिलाड़ी पहले से भी कम दामों में बिके।

ऐसा ही कुछ बॉलीवुड के दिग्गज स्टार गोविंदा के भांजे के साथ हुआ, जहां उन्हें पिछली बार से कम दामों मे खरीदा गया। साथ ही उनका शाहरुख खान की टीम से भी नाता टूट गया। हम बात कर रहे हैं भारतीय क्रिकेटर नितीश राणा की। नितीश राणा एक दो सीजन से नहीं बल्कि सात सीजन से शाहरुख खान की टीम केकेआर के साथ जुड़े थे। लेकिन अब उनकी राहें इस टीम के साथ अलग हो गई हैं।

KKR से टूटा नितीश राणा का नाता

बता दें कि नितीश राणा 2018 से केकेआर टीम का हिस्सा थे, जिसके मालिक बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान हैं और इस टीम की सह मालकिन अभिनेत्री जूही चावला हैं। नितीश राणा को 2018 में केकेआर ने 3.40 करोड़ में खरीदा था । 2022 से 2024 तक वह केकेआर के लिए 8 करोड़ में खेलते थे। मगर इस बार नितीश राणा के साथ घाटे का सौदा हुआ है। उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 4.20 करोड़ में खरीदा। केकेआर ने नितीश राणा को रिटेन नहीं किया था, जिसकी वजह से नितीश को नीलामी में जाना पड़ा था।

ऑक्शन में नितीश राणा के लिए सीएसके और आरसीबी के बीच कॉम्पटीशन हुआ। नीलामी के दौरान जब सीएसके ने हार मान ली तो आरआर और आरसीबी के बीच नितीश राणा के लिए बोली लगाने का कॉम्पटीशन शुरु हुआ। जिसके बाद आरआर ने नितीश राणा को 4.20 करोड़ में खरीद लिया।

नितीश राणा का बॉलीवुड कनेक्शन

आपको बता दें कि नितीश राणा का बॉलीवुड से भी खास कनेक्शन है। नितीश राणा रिश्ते में बॉलीवुड के स्टार अभिनेता गोविंदा के भांजे लगते हैं। नितीश राणा की वाइफ सांची मारवाह गोविंदा की भांजी है। इस बात का खुलासा गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक ने कपिल शर्मा के शो में किया था कि सांची उनकी चचेरी बहन है।

0/Post a Comment/Comments