इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की नीलामी में महज 3 दिन बचे हुए. सऊदी अरब के जेद्दाह में दो दिन 24 नवम्बर और 25 नवम्बर को बोली लगने वाली है. इस बार की नीलामी में भारत के दिग्गज खिलाड़ी समेत दुनिया भर के दिग्गज खिलाड़ी नीलामी में हिस्सा ले रहे है. भारत के दिग्गज खिलाड़ी केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ईशान, ऋषभ पंत समेत कई दिग्गज खिलाड़ी इस बार नीलामी में है. इसके अलावा कई विदेशी खिलाड़ी ने एंट्री ली है. वही कुछ बड़े खिलाड़ी इस बार नीलामी में अपना नाम नहीं दिए थे लेकिन अब महज कुछ दिन पहले सबको चुँक कर नीलामी में शामिल होने वाले है.
IPL 2025 नीलामी में इस खिलाड़ी ने अचानक ली एंट्री
आईपीएल ऑक्शन (IPL 2025) में इस बार क्रिकेट की दुनिया में सबसे घातक गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने अचानक नीलामी में शामिल होना का फैसला किया है. अब नीलामी से कुछ दिन पहले आर्चर ने ECB की तरफ से एनओसी हासिल करने के बाद आईपीएल मेगा ऑक्शन में शामिल होने का मन बना चुके है.
रिपोर्ट्स के अनुसार जोफ्रा आर्चर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की तरफ से एनओसी नहीं मिलने से नाखुश चल रहे थे. बोर्ड का मानना था कि वह ईसीबी के मुख्य रणनीतियों के हिस्सा हैं. ऐसे में बोर्ड उन्हें लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती थी, लेकिन आईपीएल के आगामी सीजन के लिए बनाए गए कुछ नियमों के बाद आर्चर बोर्ड से नाखुश चल रहे थे. जिसके बाद ईसीबी ने उन्हें एनओसी दी है. इसलिए अब वह नीलामी में शामिल हो सकते है.
नीलामी में मिल सकते है 30 करोड़, पंत भी छुट सकते पीछे
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के नीलामी में जोफ्रा आर्चर की एंट्री से अब उन पर सभी फ्रेंचाइजी की नजर बनी हुई है, ऐसे में आर्चर इस बार सबसे मंहगे खिलाड़ी बन सकते है. वह घातक गेंदबाजी के साथ ही निचले क्रम में चौके छक्के वाली बल्लेबाजी भी कर लेते है. उन्होंने अबतक कुल 40 आईपीएल मैच खेले हैं और 24.4 की औसत से 48 विकेट चटका चुके है. उन्होंने आईपीएल में 11 चौके 14 चक्के लगा चुके है.
Post a Comment