Mallika Sagar: आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) दुबई के जेद्दा शहर में हो रहा है. इस बार कुल 1574 खिलाड़ियों ने इस मेगा ऑक्शन में अपना नाम दिया था, जिसमे से 577 खिलाड़ियों को नीलामी के लिए चुना गया था. पहले दिन की नीलामी में कुल 72 खिलाड़ियों पर बोली लगाई गई, जिसमे 24 विदेशी खिलाड़ी शामिल रहे, तो वहीं 48 भारतीय खिलाड़ियों पर बोली लगी.
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) सबसे महंगे खिलाड़ी रहे, जिन्हें लखनऊ सुपर जायंटस (Lucknow Super Giants) ने 27 करोड़ रूपये की मोटी रकम देकर खरीदा. इस दौरान सबसे ज्यादा चर्चा में रही आईपीएल 2025 के ऑक्शन का आयोजन कर रहीं मल्लिका सागर (Mallika Sagar). आइए जानते हैं मल्लिका सागर कौन हैं और उनकी नेटवर्थ कितनी है?
कौन हैं Mallika Sagar
मल्लिका सागर (Mallika Sagar) की बात करें तो वो मुंबई के एक व्यवसायी परिवार से सम्बंध रखती हैं. मल्लिका ने अमेरिका के फिलाडेल्फिया के ब्रायन मावर कॉलेज से कला इतिहास की पढ़ाई की है. मल्लिका सागर आर्ट की दुनिया की जानी-मानी हस्ती हैं, उन्होंने कई बार आर्ट ऑक्शन का आयोजन किया है. आईपीएल 2024 का मिनी ऑक्शन भी मल्लिका सागर ने ही कराया था.
मल्लिका सागर मौजूदा समय में 48 साल की हैं, लेकिन उन्होंने ऑक्शन की दुनिया में 26 साल की उम्र में ही कदम रख लिया था. उनके पास 22 सालों का ऑक्शन कराने का अनुभव है, उन्हें सबसे ज्यादा सुर्खियां प्रो कबड्डी लीग के ऑक्शन से मिली. अमेरिका से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद से ही वो भारत के मुंबई शहर में ही रह रही हैं.
मल्लिका सागर की कितनी है नेटवर्थ
मल्लिका ने प्रो कबड्डी लीग के 8वें सीजन में ऑक्शन कराया था, जिसके बाद वो भारत में काफी फेमस हुईं. रिपोर्ट्स की मानें तो मल्लिका सागर की कुल नेटवर्थ लगभग 15 मिलियन डॉलर है, जो 1,26,47,97,072 रूपये के बराबर है. प्रो कबड्डी लीग का ऑक्शन कराने के बाद वो क्रिस्टीज की पहली भारतीय ऑक्शनर बन गईं.
मल्लिका सागर इस समय इंटरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च की जा रही हैं, ऐसे में उनके बारे में हर कोई जानना चाहता है. मल्लिका पिछले 2 सीजन से आईपीएल का ऑक्शन करा रही हैं.
Post a Comment