Punjab Kings: आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) हो चूका है, सभी टीमों ने अपनी टीम फाइनल कर ली है. अब आईपीएल 2025 का आयोजन 4 महीने बाद होने वाला है. बीसीसीआई (BCCI) इसकी तैयारियों में जुट गई है. आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए जब रिटेन लिस्ट आई थी, उस समय पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ही एकलौती टीम थी, जिसने सिर्फ 2 अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन किया था और उसके पास सबसे अधिक 110 करोड़ की राशि बची हुई थी.
Punjab Kings के कप्तान हो सकते हैं श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को पंजाब किंग्स की टीम आईपीएल 2025 के लिए अपना कप्तान बना सकती है. पंजाब किंग्स की टीम ने श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ की मोटी रकम देकर आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में खरीदा था. आईपीएल की नीलामी के बाद पंजाब किंग्स के कोच रिकी पोंटिंग ने ये कहा भी था कि उन्होंने श्रेयस अय्यर से ऑक्शन से पहले कई बार संपर्क करने की कोशिस की थी, लेकिन उन्होंने फोन नही उठाया था.
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम और कोच आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले श्रेयस अय्यर से बात करना चाहते थे और उन्हें अपनी टीम में शामिल करना चाहते थे, क्योंकि उन्हें एक कप्तान की जरूरत थी. रिकी पोंटिंग ने कहा था कि उन्हें श्रेयस अय्यर जैसे कप्तान की जरूरत थी, जो पिछले साल की तरह शानदार प्रदर्शन करके उनकी टीम को आईपीएल ट्रॉफी जीता सके.
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम आईपीएल 2025 के लिए श्रेयस अय्यर को अपना कप्तान बनाना चाहती है, इस बात की पुष्टि खुद कोच रिकी पोंटिंग ने की थी. रिकी पोंटिंग दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए श्रेयस अय्यर के साथ काम कर चुके हैं, उस दौरान श्रेयस अय्यर, दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान थे.
Punjab Kings की टीम इस खिलाड़ी को सौंप सकती है उप कप्तानी
आईपीएल 2025 के लिए अगर पंजाब किंग्स की टीम श्रेयस अय्यर को अपना कप्तान बनाती है, तो उप कप्तान के रूप में मैक्सवेल का नाम देखने को मिल सकता है. ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) पहले भी पंजाब किंग्स के लिए कप्तानी कर चुके हैं. ऐसे में फ्रेंचाइजी उन्हें आईपीएल 2025 के लिए अपना उप कप्तान नियुक्त कर सकती है.
आईपीएल 2025 के लिए पंजाब किंग्स का स्क्वाड
शशांक सिंह, प्रभसिमरन सिंह, अर्शदीप सिंह, श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, नेहाल वढेरा, हरप्रीत बराड़, विष्णु विनोद, विजयकुमार वैशाख, यश ठाकुर, मार्को जेनसन, जोश इंगलिस, लॉकी फर्ग्यूसन, अजमतुल्लाह उमरजई, हरनूर पन्नू, कुलदीप सेन, प्रियांश आर्य, एरोन हार्डी, मुशीर खान, सूर्यांश शेडगे, जेवियर बार्टलेट, पाइला अविनाश, प्रवीण दुबे.
Post a Comment