संजू सैमसन ने जीता दिल, INJURED फैन गर्ल से की मुलाकात; देखें VIDEO

 


भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन (Sanju Samson) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग में शतक ठोकते हुए 9 गज़ब के छक्के मारे थे। इस दौरान संजू के बैट से निकले एक छक्के से मैदान पर आई फैन गर्ल बुरी तरह चोटिल हो गई थी। गौरतलब है कि वो फैन गर्ल बिल्कुल ठीक है और संजू सैमसन ने उनसे मुलाकात भी की है।

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, सोशल मीडिया पर संजू सैमसन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 मैच के बाद इंजर्ड फैन गर्ल से मिलते नज़र आए। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वो फैन गर्ल बिल्कुल ठीक हैं और संजू से मिलकर काफी खुश है।

ये भी जान लीजिए कि तीसरे टी20 मैच के दौरान टीम इंडिया की इनिंग के 10वें ओवर में फैन गर्ल इंजर्ड हुई थी। साउथ अफ्रीका के लिए ये ओवर ट्रिस्टन स्टब्स कर रहे थे। ऐसे में संजू सैमसन ने उन्हें टारगेट करके ज्यादा से ज्यादा रन बटोरने का फैसला किया। संजू ने यहां स्टब्स की पहली दो बॉल पर लगातार दो छक्के मारे। इसी बीच उनके बैट से निकला दूसरा छक्का इतना तेजी से बाउंड्री की तरफ गया कि स्टेडियम में बैठी फैन गर्ल बुरी तरह चोटिल हो गई। उनके गाल पर बॉल जोर से टकराई थी।

आपको बता दें कि इस घटना के दौरान जहां एक तरफ बॉल की रफ्तार काफी तेज थी, वहीं दूसरी तरफ फैन गर्ल का ध्यान भी बॉल की तरफ बिल्कुल भी नहीं था। ये भी एक बड़ी वज़ह है जिसके कारण फैन गर्ल को चोट लगी। ये एक दर्दनाक हादसा था और फैन गर्ल दर्द से कराहती हुए रोती नज़र आई। इस दौरान संजू सैमसन भी काफी चिंतित दिखे थे।

बात करें अगर भारतीय टीम की तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद अब वो मिशन BGT पर है। उन्हें 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने है जो कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भी काफी महत्वपूर्ण होगी। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि यहां टीम इंडिया एक बार फिर BGT का खिताब अपने नाम कर पाती है या नहीं।  

0/Post a Comment/Comments