IND vs SA: ‘मै हार गया मुझे गर्व है..’ जीता मैच हारने के बाद बोले सूर्यकुमार यादव, बताया क्यों नहीं दी अक्षर पटेल को गेंदबाजी

 


भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैच की टी20 सीरीज में भारत ने पहेल डरबन में भारत ने जीता. दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका की शानदार वापसी की कोशिश की. टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम ने एक बार फिर पहले गेंदबाजी करने उतरी. अपने कोशिश में कामयाब हुई. फिर भारतीय टीम महज 125 रन का स्कोर खड़ा कर सकी. सूर्यकुमार यादव भी फ्लॉप हुए. जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम की लगातार विकेट गिरे जबा सारे बल्लेबाज आउट हो गए और भारत को लगातार दूसरा मैच में  जीत के करीब पहुंच ही रही थी तभी साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स ने मैच को ही पलट दिया और उनका साथ गेराल्ड कोएट्ज ने दिया.

4 मैच की सीरीज में साउथ अफ्रीका ने भारत को कड़ी टक्कर दिया और 1-1 की बराबरी कर ली. इस मैच में वरुण चक्रवर्ती ने अकेले ही भारत के पक्ष में कर दिया था लेकिन तेज गेंदबाज कुछ कर नहीं सके और भारत को हार मिली. हार के बाद सूर्यकुमार यादव ने भी

सूर्यकुमार यादव ने इस खिलाड़ी की जमकर की तारीफ

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी के करने उतरी. अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन का बल्ला नहीं चला. एक बार फिर अभिषेक असफल हुए. उनके साथी संजू सैमसन पिछले मैच में शतक ठोके लेकिन इस मुकाबले में शून्य पर आउट हो गये है. भारत के छोटे से रन का पीछा करने में वरुण चक्रवर्ती ने अकेले दम पर मैच भारत के पक्ष में कर दिया था लेकिन जीत नाही मिली उस पर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपना बयान दिया. उन्होंने कहा कि,

“आपको जो भी कुल मिलता है उसका हमेशा समर्थन करना होता है। बेशक, टी20 मैच में आप 125 या 140 का स्कोर नहीं बनाना चाहते, लेकिन हमारे लड़के ने जिस तरह से गेंदबाजी की, उस पर मुझे गर्व है. टी20 खेल में किसी को इस स्थिति में फाइवर मिलना अविश्वसनीय है. उन्होंने अपने खेल पर वास्तव में कड़ी मेहनत की है और वह अपने मंच का इंतजार कर रहे हैं. उनका शानदार प्रदर्शन देखा हमने. अभी दो गेम बाकी हैं, बहुत सारा मनोरंजन बाकी है और जो’बर्ग में मजा आएगा”

बता दें इस मैच में स्पिनर की खूब चली लेकिन सूर्यकुमार यादव ने अक्षर पटेल से एक ओवर डलवाया जिसमे महज 2 रन निकले. लेकिन उन्होंने ओवर आवेश खान को दे दी और उनको उम्मीद नहीं थी वही से मैच का रुख पलट गया.

भारतीय टीम से वरुण चक्रवर्ती ने पलटा था मैच

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम ने जीत के लिए महज 126 रन दिए. इस छोटे से स्कोर के लिए भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को तरसा दिया. इसके लिए भारत ने सब कुछ कोशिश की तभी वरुण ने पासा ही पलट दिया दोनों छोर से स्पिन गेंदबाजी ने साउथ अफ्रीका को हार के करीब धकेल दिया लेकिन जैसे ही तेज गेंदबाज आये और साउथ अफ्रीका के तरफ ट्रिस्टन स्टब्स ने मैच में जीत दिलाई .

0/Post a Comment/Comments