IND vs SA: अभिषेक शर्मा, आवेश खान की छुट्टी, 2 खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका, दूसरे टी20 के लिए टीम इंडिया में 3 बदलाव, ये 11 नाम आए सामने!

 


डरबन में खेले गये पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम (Team India) ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) को 61 रनों से हराकर सीरीज 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने ये मैच अपने नाम कर लिया, लेकिन टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन टीम के लिए मुसीबत बना हुआ है. पहला टी20 जीतने के बाद भी भारतीय टीम में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

आइए जानते हैं दूसरे टी20 में भारतीय टीम (Team India) प्लेइंग 11 में क्या बदलाव करने वाली है. भारतीय टीम दूसरे टी20 में 3 बड़े बदलाव के साथ उतर सकती है, तो वहीं 2 खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिल सकता है.

संजू सैमसन और रिंकू सिंह कर सकते हैं Team India के लिए पारी की शुरुआत

भारतीय टीम के लिए पारी की शुरुआत पहले टी20 में अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन करते हुए नजर आए थे. हालांकि अब भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी में बदलाव देखने को मिल सकता है. दूसरे टी20 में संजू सैमसन और रिंकू सिंह टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत करते हुए नजर आयेंगे.

वहीं टीम की कमान एक बार फिर सूर्यकुमार यादव के हाथो में होगी, भारतीय कप्तान तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आयेंगे. वहीं नंबर 4 पर तिलक वर्मा और नंबर 5 पर हार्दिक पंड्या भारतीय टीम के लिए बल्लेबाजी करते हुए नजर आयेंगे. वहीं नंबर 6 पर भारतीय टीम के लिए रमनदीप सिंह नजर आयेंगे.

इन 2 खिलाड़ियों को मिल सकता है Team India के लिए डेब्यू का मौका

भारतीय टीम अभिषेक शर्मा की जगह जितेश शर्मा को मौका दे सकती है. वहीं 2 खिलाड़ियों को टी20 डेब्यू का मौका दिया जा सकता है. एक तरफ जहां अक्षर पटेल की जगह रमनदीप सिंह खेलते हुए नजर आ सकते हैं, तो वहीं दूसरा बदलाव तेज गेंदबाजी के रूप में हो सकता है.

तेज गेंदबाज के रूप में आवेश खान को पहले टी20 मैच में मौका दिया गया था, लेकिन उन्होंने इस दौरान 10 की इकॉनमी से रन खर्चे. आवेश खान को 2 विकेट जरुर मिले, लेकिन उनका इकॉनमी काफी महंगा था. ऐसे में भारतीय टीम दूसरे टी20 में आवेश खान की जगह यश दयाल को डेब्यू का मौका दे सकती है.

दूसरे टी20 के लिए Team India की सम्भावित प्लेइंग 11

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, जितेश शर्मा, रमनदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, आकाश दीप और यश दयाल

0/Post a Comment/Comments