भारतीय टीम (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का भी अब ऑस्ट्रेलिया पहुंचना तय हो गया है. रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) ने कल ही एक बेटे को जन्म दिया है. रोहित शर्मा अगर टीम इंडिया में वापसी करते हैं, तो वो भारत की ओपनिंग समस्या खत्म हो जाएगी, लेकिन इसी बीच टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) चोटिल हो गये हैं.
केएल राहुल (KL Rahul) का चोटिल होना टीम इंडिया के लिए बड़ी मुसीबत है. केएल राहुल की चोट कितनी गंभीर है, इस पर अभी तक कोई अपडेट नहीं आया है, लेकिन अगर उनकी चोट ज्यादा गंभीर हुई तो उन्हें टीम इंडिया से बाहर होना तय है और उन्हें टीम इंडिया का साथ छोड़कर वापस भारत लौटना होगा.
KL Rahul की जगह इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
भारतीय टीम के धाकड़ खिलाड़ी केएल राहुल राहुल (KL Rahul), ऑस्ट्रेलिया में प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गई हैं. केएल राहुल ने कल प्रैक्टिस मैच में हिस्सा लिया और इस दौरान उन्होंने कुछ देर बल्लेबाजी की. केएल राहुल बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हो गये और वो रिटायर्ड हर्ट हो गये. केएल राहुल का चोटिल होना भारत के लिए बेहद बुरी खबर है.
बीसीसीआई (BCCI) ने केएल राहुल (KL Rahul) की चोट पर अब तक कोई अपडेट नही दिया है, लेकिन अगर उनकी चोट गंभीर होती है, तो भारत के लिए ये बेहद बुरी खबर होगी, क्योंकि केएल राहुल काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं. केएल राहुल का फिट होना टीम इंडिया के लिए बेहद जरूरी है.
KL Rahul हुए बाहर तो ये खिलाड़ी ले सकता है जगह
भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) अगर बाहर होते हैं, तो उनकी जगह देवदत्त पड्डीकल को मौका मिल सकता है. देवदत्त पड्डीकल (Devdutt Padikkal) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अनऑफिसियल टेस्ट मैच के पहले मैच की पहली पारी में 36 रन बनाए, तो वहीं दूसरी पारी में देवदत्त ने 88 रनों की पारी खेली. पहले टेस्ट मैच में देवदत्त के अलावा साईं सुदर्शन ही ऐसे बल्लेबाज रहे जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर सके, लेकिन भारत को इस मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा.
देवदत्त पड्डीकल का प्रदर्शन भारत के लिए भी शानदार रहा है, उन्होंने टीम इंडिया के लिए 1 टेस्ट मैच खेला है, जिसकी 1 पारी में 65 की औसत से 65 रन बनाए हैं. उनके नाम 1 अर्धशतकीय पारी दर्ज है. वहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 40 मैचों की 66 पारियों में उनके नाम 42.49 की औसत से 2677 रन बनाए हैं. उनके नाम प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 17 शतक और 6 अर्धशतक दर्ज हैं.
Post a Comment