Champions Trophy 2025 का सभी को बेसब्री से इंतज़ार है. ICC चैंपियंस ट्रॉफी का अंतिम बार आयोजन साल 2017 में हुआ था. भारतीय टीम उस समय पाकिस्तान के साथ ही फाइनल खेली थी. पाकिस्तान ने इसमें भारत को फाइनल में 180 रन से हराया था. तब से अब भारतीय टीम और पाकिस्तान टीम बहुत बदल चुकी है. अब चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है. इसके लिए पाक क्रिकेट बोर्ड की जमकर तैयारी चल रही है. सारे स्टेडियम को तैयार किया जा रहा है. इस बीच Champions Trophy 2025 का शेड्यूल पर बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसमे यह बताया जा रहा है शेड्यूल तैयार हो चुका है सारे मैच की तारीख भी सामने आ चुकी है
Champions Trophy 2025 का शेड्यूल हुआ जारी, इस तारीख को भारत का मुकाबला
पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल तैयार कर लिया है अब 11 नवम्बर को जारी भी कर दिया जायेगा. वही शेड्यूल पहले से बाहर आ चुकी है. रिपोर्ट के अनुसार इस टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी को शुरु होना है. और वही चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल 9 मार्च को खेला जायेगा. इसमें कुल 8 देश हिस्सा ले रहे है. टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है.
वही भारत सरकार ने साफ़ कर दिया है भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी. वही पाकिस्तान ने भारत के मुकाबले का शेड्यूल पाकिस्तान में ही आयोजित किया है. ऐसे में देखना होगा भारत मुकाबला कहा खेलेगा. वही शेड्यूल की बात करे तो भारत अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश से लाहौर में खेलेगा.
8 देश लेगी हिस्सा, भारत-पाकिस्तान एक ग्रुप में
इस ICC टूर्नामेंट में भारतीय टीम समेत कुल 8 देश हिस्सा ले रही है. इसके लिए 2 ग्रुप बनाया गया है. जिसमे भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश को रखा गया है. यह 19 फरवरी से 9 मार्च तक खेला जायेगा इसका आयोजन केवल पाकिस्तान के तीन मैदान कर किया जाना है. रावलपिंडी, कराची, और लाहौर में सारे मुकाबले खेले जायेंगे कुल 15 मुकाबले इसमें खेले जाने है.
Champions Trophy 2025 का यहां देखें पूरा शेड्यूल
19 फरवरी: न्यूजीलैंड vs पाकिस्तान, कराची
20 फरवरी: बांग्लादेश vs भारत, लाहौर
21 फरवरी: अफगानिस्तान vs साउथ अफ्रीका, कराची
22 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड, लाहौर
23 फरवरी: न्यूजीलैंड vs भारत, लाहौर
24 फरवरी: पाकिस्तान vs बांग्लादेश, रावलपिंडी
25 फरवरी: अफगानिस्तान vs इंग्लैंड, लाहौर
26 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया vs साउथ अफ्रीका, रावलपिंडी
27 फरवरी: बांग्लादेश vs न्यूजीलैंड, लाहौर
28 फरवरी: अफगानिस्तान vs ऑस्ट्रेलिया, रावलपिंडी
1 मार्च: पाकिस्तान vs भारत, लाहौर
2 मार्च: साउथ अफ्रीका vs इंग्लैंड, रावलपिंडी
5 मार्च: सेमीफाइनल- कराची
6 मार्च: सेमीफाइनल- रावलपिंडी
9 मार्च: फाइनल- लाहौर
Post a Comment