Mumbai Indians: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का मेगा ऑक्शन संपन्न हो चुका है। सऊदी अरब के जेद्दा में दो दिन तक चले इस मेगा इवेंट में सभी फ्रेंचाइजियों ने बढ़ चढ़कर बोली लगाई। मगर इसी बीच आईपीएल इतिहास की सबसे सबसे सफल टीमों मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians ) और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। दोनों ही फ्रेंचाइजियों के एक – एक खिलाड़ी पर बैन लगा है।
इन दो खिलाड़ियों पर लगा बैन
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले में बैन झेलना पड़ेगा। उनकी कप्तानी में पिछले सीजन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने ग्रुप स्टेज का अपना आखिरी मैच में स्लो ओवर रेट का अपराध किया। यह आईपीएल 2024 का उनका तीसरा अपराध था। ऐसे में हार्दिक को एक मैच के लिए प्रतिबंधित रहना पड़ेगा। इतना ही नहीं चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी पर भी बैन लग चुका है।
आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा पर भी बैन लग चुका है। मगर यह मामला 2010 का है। दरअसल, जडेजा पर अधिक सैलरी के लिए अन्य टीमों के साथ मोलभाव करने का आरोप लगा था, जो बाद में सिद्ध भी हो गया। ऐसे में उन्हें एक साल का बैन झेलना पड़ा था। हालांकि, अब जड्डू के ऊपर कोई आरोप नहीं है और वे अगले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए धमाल मचाते हुए नजर आएंगे।
दोनों टीमों से हैं काफी उम्मीद
चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस दोनों के लिए पिछला सीजन कुछ अच्छा नहीं रहा। वे प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सके। चेन्नई सुपर किंग्स 14 में 7 मुकाबले जीत पाई और वे अंक तालिका में पांचवें स्थान पर रहे। मुंबई (Mumbai Indians ) का हाल तो इससे भी खराब रहा। वे केवल 4 मैच जीत सके और अंक तालिका में सबसे नीचे रहे। अब उम्मीद है कि आईपीएल 2025 में इनके प्रदर्शन में सुधार देखने को मिलेगा।
Post a Comment