केएल राहुल और अभिमन्यु इश्वरन ऑस्ट्रेलिया में फ्लॉप, कौन करेगा रोहित की जगह ओपनिंग? कोच गंभीर की बढ़ी सिरदर्दी!

 


Gautam Gambhir:भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 22 नवंबर से होने वाली है. इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की सबसे बड़ी परेशानी ओपनिंग को लेकर है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की पत्नी रितिका प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही माँ बनने वाली हैं. इसी वजह से रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज के कुछ मैच मिस कर सकते हैं.

अगर रोहित शर्मा, ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ होने वाले कुछ मैच मिस करते हैं, तो भारत के सामने सबसे बड़ी समस्या होगी कि उनकी जगह किसे प्लेइंग 11 में मौका मिलेगा, इस सवाल ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की परेशानी बढ़ा दी है.

केएल राहुल और अभिमन्यु इश्वरन ऑस्ट्रेलिया में बुरी तरह से फ्लॉप

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से ठीक पहले दोनों देशों की ए टीम के बीच 2 मैचों की अनऑफिसियल टेस्ट खेली जा रही है, जिसमे अधिकतर वो खिलाड़ी शामिल हैं, जो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज में शिकस्त झेलने के बाद केएल राहुल और ध्रुव जुरेल को पहले ऑस्ट्रेलिया भेज दिया है.

ये दोनों ही खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का हिस्सा हैं, केएल राहुल दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं, पहले पारी में उनके बल्ले से जहां सिर्फ 4 रन निकले, वहीं दूसरी पारी में उनके बल्ले से सिर्फ 10 रन निकले हैं.

वहीं बात अगर अभिमन्यु इश्वरन की करें तो अभिमन्यु इश्वरन ने पहली पारी में अपना खाता भी नही खोला था, तो वहीं दूसरी पारी में वो सिर्फ 17 रन बना सके हैं, वहीं पहले टेस्ट मैच की बात करें तो पहली पारी में अभिमन्यु ने 7 और दूसरी पारी में 12 रन बनाए थे. ऐसे में उन्हें रोहित शर्मा की जगह मौका देना समझदारी भरा फैसला नही होगा.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले सदमे में Gautam Gambhir

भारतीय कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जब से टीम इंडिया के कोच बने हैं, उनकी कोचिंग में टीम इंडिया का प्रदर्शन कुछ खास नही रहा है और ऐसे में अब रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में केएल राहुल और अभिमन्यु को बतौर ओपनर देखा जा रहा था, जो यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत कर सकते थे, लेकिन ये दोनों ही खिलाड़ी फ्लॉप रहे हैं, ऐसे में अब ये बड़ा सवाल है कि रोहित की अनुपस्थिति में भारत के लिए पारी की शुरुआत कौन करेगा.

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को पहले टेस्ट के शुरू होने से पहले ही इस सवाल का जवाब ढूढना होगा, क्योंकि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतना भारत के लिए बेहद जरूरी है. अगर भारतीय टीम को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेलना है, तो ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में 4-0 से शिकस्त देना होगा.

0/Post a Comment/Comments