अमीर होने के बावजूद इस स्कूल में पढ़ती हैं रोहित शर्मा की बेटी, एक महीने की फीस जानकर लगेगा धक्का

 


Rohit Sharma: टीम इंडिया के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कभी अपनी पर्सनल लाइफ के चलते तो कभी अपनी प्रोफेशनल लाइफ से सुर्खियों में बने रहते है। रोहित के फैंस उनके प्रोफेशनल लाइफ के आलवा उनकी निजी जीवन के बारे में भी जानने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं।  हिटमैन अक्सर अपनी लाड़ली के साथ देखे जाते है। अब ऐसे में आज हम आपको उनकी बेटी के स्कूल के बारे में बताएंगे। की कैसे रोहित के इतने अमीर होने के बावजूद भी उनकी बेटी इस छोटी सी स्कूल में पढ़ रही है।

इस स्कूल में पड़ती है Rohit Sharma की बेटी

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की शादी रितिका सजदेह से हुई है। दोनों की एक परी जैसी बेटी भी है, जिसका नाम समायरा है। आपको बता दें, रोहित की बेटी समायरा शर्मा का जन्म 30 दिसंबर 2018 को मुंबई में हुआ था। अभी वह केवल 5 साल की हैं। कैप्टन की बेटी समायरा शर्मा के स्कूल से जुड़ी खबरें अक्सर मीडिया में चर्चा का विषय बनती हैं। 

कितनी है इस स्कूल की फीस

खबरों की मानें तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बेटी समायरा शर्मा धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ती हैं। यह मुंबई का टॉप स्कूल माना जाता है। इस स्कूल की फीस लाखों में है।  ये स्कूल भारत के सबसे प्रतिष्ठित स्कूलों में से एक है। इस स्कूल की वार्षिक फीस लगभग ₹4-5 लाख है।

Rohit Sharma की एजुकेशन

हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की एजुकेशन क्वालिफिकेशन की बात करें तो वह महज 12वीं पास हैं। क्रिकेट को पूरा समय देने के लिए रोहित शर्मा ने 12वीं के बाद आगे की पढ़ाई नहीं की। वहीं, रोहित की पत्नी रितिका ने बीटेक की डिग्री हासिल की है। वह, कई मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब भी कर चुकी हैं।

Rohit Sharma का क्रिकेट करियर 

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 159 मैचों में 4231 रन बनाए, जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा शतक (पांच) का रिकॉर्ड भी उनके नाम है। उन्होंने दो टी20 विश्व कप खिताब जीते हैं, 2007 में एक खिलाड़ी के रूप में पहला और अब 2024 में कप्तान के रूप में। रोहित और कोहली का टी20 प्रारूप से संन्यास लेना पूरी तरह से अप्रत्याशित नहीं था।

0/Post a Comment/Comments