पर्थ टेस्ट से पहले भारत को लगा एक और बड़ा झटका, ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हुआ ये तेज गेंदबाज

 


Border Gavaskar Trophy 2024: टीम इंडिया को कल 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेलना है। पर्थ में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज होने वाला है। लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले से पहले मुश्किलें खड़ी होती नजर आ रही हैं। क्योंकि रोहित शर्मा और शुभमन गिल पहला टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे। इसके बाद यह तेज गेंदबाज भी ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हो गया है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर ये गेंदबाज

टीम इंडिया की युवा तेज गेंदबाज खलील अहमद को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया था लेकिन प्रैक्टिस सेशन के दौरान उनकी नसों में खिंचाव की शिकायत आई है जिस कारण खलील अहमद को बीसीसीआई ने भारत भेजने का फैसला किया है। मिचेल स्टार्क की तरह खलील अहमद भी बाएं हाथ की तेज गेंदबाज थे। मिचेल स्टार की गेंदबाजी का सामना करने के लिए भारतीय टीम मिचेल स्टार्क की गेंदबाजी का सामना कर रही थी। लेकिन अब मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हो गए हैं।

यश दयाल को किया गया शामिल

तेज गेंदबाज खलील अहमद के बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से बाहर होने के बाद तेज गेंदबाज यश दयाल को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम इंडिया में शामिल किया गया है। पिता बनने के बाद रोहित शर्मा पहले टेस्ट मुकाबले का हिस्सा नहीं रहेंगे जबकि शुभमन गिल प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए थे जिस कारण उन्हें भी पहले टेस्ट मुकाबले से बाहर रखा जाएगा।

0/Post a Comment/Comments