भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा घरेलू क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान कर दिया है. शिखर धवन अब आईपीएल में भी खेलते हुए नजर नहीं आयेंगे. हालांकि अभी हाल ही में हुए लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) टूर्नामेंट में वो खेलते हुए नजर आए थे, लेकिन आईपीएल और भारत के लिए अब वो खेलते हुए नही दिखेंगे.
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के दौरान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) चोटिल हो गये थे और उसके बाद से वो दोबारा क्रिकेट के मैदान पर नजर नहीं आए. शिखर धवन के फिट होने के बावजूद जबकि वो टीम के कप्तान थे उनकी जगह पंजाब किंग्स (Punjab Kings) में बनती हुई नही दिख रही थी, इसके बाद उन्होंने अपने क्रिकेट करियर को विराम देने का फैसला किया.
‘धवन करेंगे’ शो को लेकर चर्चा में थे Shikhar Dhawan
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने आईपीएल 2024 के तुरंत बाद ही जिओ सिनेमा एक एक शो ‘धवन करेंगे’ को लेकर काफी चर्चा में थे. शिखर धवन ने इस दौरान अपना एक शो शुरू किया था, जिसमे वो क्रिकेट की कई दिग्गज हस्तियों को बुलाते थे और उन्हें होस्ट करते थे. इस दौरान शिखर धवन उन हस्तियों के जीवन के कुछ दिलचस्प किस्सों को दर्शकों के साथ साझा करते थे.
इसी दौरान एक एपिसोड में मिताली (Mithali Raj) राज उनकी गेस्ट बनकर पहुंची, इस दौरान शिखर धवन ने जो खुलासा किया उसे जानकर मिताली राज भी काफी हैरान रह गईं. शिखर धवन ने इस शो के दौरान मिताली राज से कहा कि एक समय मिताली राज के साथ उनकी शादी की अफवाह उड़ी थी, जिसे सुनकर मिताली राज भी हक्का बक्का रह गईं.
‘मैं मिताली राज से शादी कर रहा हूं’
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने इस शो के दौरान मिताली राज से कहा कि “मैंने सुना कि मेरी शादी मिताली राज से होने वाली है.”
शिखर धवन ने मिताली राज से बात करते हुए कहा कि एक समय आपके साथ मेरे शादी की अफवाह उड़ी थी, मैंने सुना कि मै भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज से अपनी दूसरी शादी कर रहा हूँ.
शिखर धवन की ये बात सुनकर मिताली राज शरमा गईं और हंसने लगीं. शिखर धवन ने इस शो के दौरान टीम इंडिया की पूर्व कप्तान से उनके जिंदगी से जुड़े कई सवाल भी पूछे.
Post a Comment