पर्थ टेस्ट शुरू होने से पहले चेतेश्वर पुजारा की हुई टीम में एंट्री, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की उड़ी नींदें

 


Cheteshwar Pujara: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024/25 का पहला मुकाबला शुक्रवार से पर्थ में खेला जाना है। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय स्क्वाड की घोषणा काफी समय पहले हो चुकी है, जिसमें दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का नाम शामिल नहीं था। मगर अब पहला टेस्ट शुरू होने से पहले पुज्जी को टीम में एंट्री दी गई है, जिसे जानकर हरकोई हैरान है।

भारतीय स्क्वाड में नहीं दी गई जगह

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पिछली 4 टेस्ट सीरीज में लगातार हराया है। इसमें से टीम इंडिया ने दो बार कंगारुओं को घर में घुसकर चित किया, जिसमें दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का बड़ा योगदान दिया। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमी पर खेले 11 टेस्ट मैचों में 47.28 की औसत से 993 रन बनाए हैं। इसमें 3 शतक और 5 अर्धशतक भी शामिल हैं। ऐसे में जब उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं दी गई, तो कंगारू टीम के गेंदबाज काफी खुश नजर आ रहे थे।

Cheteshwar Pujara की हुई वापसी

टीम इंडिया में जगह नहीं मिलने के बाद चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए खास जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस बार बल्ले की जगह उनके हाथ में माइक नजर आएगा। दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स ने पुजारा को अपनी हिंदी कमेंट्री टीम में शामिल किया है। इसमें पुज्जी के अलावा रवि शास्त्री, वसीम अकरम, सुनील गावस्कर, संयज मांजरेकर, जतिन सप्रू और दीप दासगुप्ता शामिल हैं।

मुश्किल है वापसी

36 साल के चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की टीम इंडिया में वापसी काफी मुश्किल नजर आ रही है। वे नंबर 3 पर खेला करते थे। मगर अब शुभमन गिल ने खुद को इस पोजीशन पर स्थापित कर लिया है। पर्थ टेस्ट से पहले उनके चोटिल होने पर भी चयनकर्ताओं ने पुजारा के विकल्प पर विचार नहीं किया। उनके स्थान पर देवदत्त पडीक्कल को स्क्वाड में शामिल किया गया है।

0/Post a Comment/Comments