पहला टेस्ट जीतने के बावजूद गौतम गंभीर की होगी छुट्टी, जय शाह इस दिग्गज को बनाएंगे टीम इंडिया का हेड कोच

 


Gautam Gambhir: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज कर ली है। आपको बता दें, टीम इंडिया ने पर्थ टेस्ट में इतिहास रचते हुए 295 रन से जीत हासिल की। अब इन सब बीच खबर आ रही है कि जल्द ही टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की छुट्टी हो सकती है। उनकी जगह मैनेजमेंट इस दिग्गज को भारतीय टीम का हेड कोच बना सकता है। आइए जानते है कौन है ये दिग्गज….

Gautam Gambhir की होगी छुट्टी!

हाल ही में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज हुई थी। जिसमें भारतीय टीम को कीवी टीम के खिलाफ घर में करारी हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद अब सीनियर खिलाडियों और कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को बीसीसीआई की तरफ से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी तक अल्टीमेटम जारी किया गया है। अगर ऑस्ट्रेलिया में परिणाम भारत की टीम के हक़ में नहीं आते है तो फिर बीसीसीआई इन सभी पर कोई कड़ा फैसला ले सकती है।

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स की माने, तो जय शाह के बाद रोहन जेटली बीसीसीआई के नए सचिव बन सकते है। और अगर गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम एक और सीरीज बुरी तरह से हारती है तो फिर गंभीर की हेड कोच पद से छुट्टी हो सकती है और उनकी जगह पर किसी और को कोच बनाया जा सकता है।

ये दिग्गज बन सकते है अगले हेड कोच

आपको बता दें, कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के हेड कोच पद से हटने के बाद टीम इंडिया के नए कोच वीवीएस लक्ष्मण बनाये जा सकते है। आपको बता दें, लक्ष्मण इसके पहले भी भारतीय टीम को कोचिंग करा चुके है। और हाल ही में हुई साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए भी लक्ष्मण ही टीम इंडिया के हेड कोच थे। ऐसे में गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया को एक और सीरीज में हार का सामना करना पड़ा तो उनकी छुट्टी पक्की मानी जा रही है।

0/Post a Comment/Comments