रोहित शर्मा दूसरी बार बने पिता, भारतीय कप्तान के घर आया नन्हा मेहमान! सोशल मीडिया पर मची हलचल



Indian Captain Rohit Sharma Become Father : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आगाज से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के घर बड़ी खुशखुबरी आई है। सोशल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी रितिका ने बेटे को जन्म दिया है। रोहित शर्मा पहले से ही एक बेटी के पिता था और अब उनके घर में बेटे ने जन्म लिया है। ऐसे में परिवार की खुशी दोगुनी हो गई है। रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया टूर पर जाना था लेकिन अपने बच्चे के जन्म की वजह से वो इस टूर पर नहीं गए थे।

हालांकि रोहित शर्मा के दूसरी बार पिता बनने की जानकारी अभी तक हमें केवल सोशल मीडिया के माध्यम से ही मिली है। रोहित शर्मा या उनके करीबी की तरफ से अभी तक इसको लेकर कोई बयान नहीं आया है। हालांकि सोशल मीडिया पर जगह यही न्यूज है कि रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बन गए हैं और उनकी पत्नी रितिका ने बेटे को जन्म दिया है।

रोहित शर्मा की अगर बात करें तो टीम इंडिया के साथ वो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया नहीं गए थे। रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बनने वाले थे और इसी वजह से उन्होंने इस टूर के पहले मैच में नहीं खेलने का फैसला किया था। पर्थ में 22 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जाने वाला है। ऐसे में रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया नहीं जाने का फैसला किया। अगर वो जाते तो उन्हें वापस आना पड़ता। अब उनका पर्थ टेस्ट मैच से बाहर होना तय है। पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि शायद रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच का हिस्सा हों लेकिन चुंकि इसमें एक हफ्ते का समय ही बचा है तो उनका इसमें खेलना मुश्किल है। वो दूसरे मैच से उपलब्ध हो सकते हैं।

आपको बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम को हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में कप्तान रोहित चाहेंगे कि वो ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराने का कारनामा जरूर करें। इसके लिए रोहित शर्मा को भी ज्यादा से ज्यादा रन इस सीरीज में बनाने होंगे।

0/Post a Comment/Comments