‘पिछले मैच में मेरे कमरे में आया और बोला…’, जीत के बाद कप्तान सूर्या ने तिलक वर्मा के बारे में किया खुलासा

 


Suryakumar Yadav: भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम टॉस हार गयी. टीम के कप्तान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को शुरुआती झटका जरुर मिला लेकिन उसके बाद भारतीय टीम ने रनों की झड़ी लगा दी. भारतीय टीम के ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका में अब तक का भारत का सबसे बड़ा स्कोर 219 रन बना दिए. जिसमे भारतीय टीम के लिए आज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की जगह उतरने वाले तिलक वर्मा अभी अपने तीसरे मैच में ही कोहराम मचा दिया.

उनकी तूफानी शतक और अभिषेक शर्मा की तूफानी अर्धशतक की मदद से भारत ने साउथ अफ्रीका के गेंदबाज की जमकर पिटाई की और विशाल लक्ष्य खड़ा किया. जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम ने अंतिम समय तक लड़ते रहे है . और महज अंतिम 3 गेंद पहले ही यांसेन का विकेट गिरते ही मैच पलट गया और भारत ने महज 7 रन से जीत लिया. इसके बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने बात करते हुए बोला

Suryakumar Yadavने किया खुलासा पिछले मैच में तिलक ने किया था अनुरोध

मैच के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने बात करते हुए तिलक वर्मा के शतक के बारे खूब तारीफ़ की. उन्होने यह भी बताया तिलक खुद कमरे में आया और नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए अनुरोध किया.

‘बहुत खुश. हमने टीम बैठकों में जिस बारे में बात की, हमने उस ब्रांड का क्रिकेट खेला जो हम खेलना चाहते थे. (युवा खिलाड़ी निडर होने का संदेश कैसे लेते हैं) हम उन्हें यही करने के लिए कह रहे हैं – वैसा ही जैसा वे नेट्स में, अपनी फ्रेंचाइजी के लिए और अपने राज्यों के लिए करते रहे हैं. भले ही वे कुछ पारियों में चूक जाएं, फिर भी वे अपने इरादे और अपने खेल का समर्थन करते हैं. (क्या यह टी20 क्रिकेट खेलने का तरीका है) आप ऐसा कह सकते हैं क्योंकि आक्रामकता और इरादा, यह सिर्फ बात करने के बारे में नहीं है. यदि आप बाहर निकलते हैं और एक रन लेते हैं, तो यही इरादा है। जब मैं उन्हें इस तरह बल्लेबाजी करते हुए देखता हूं तो मेरा काम बहुत आसान हो जाता है और मुझे लगता है कि हम सही दिशा में जा रहे हैं.

हर किसी की ऊर्जा और इरादा, हर किसी की ऊर्जा (मैदान में) – आज पहली बार है कि हम (ओवर-रेट पर) छह या सात मिनट आगे थे. और तिलक वर्मा के बारे में तो मैं क्या कहूं. वह (गकेबरहा में) मेरे पास आया, मुझसे पूछा कि क्या वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकता है. मैंने उससे कहा कि यह उसका और आनंद लेने का दिन है. मैं जानता था कि वह क्या करने में सक्षम है और मैं उसके लिए बहुत खुश हूं. वह निश्चित रूप से आगे बढ़कर तीन नंबर पर बल्लेबाजी कर रहा है (मुस्कुराते हुए). उसने इसके लिए कहा, उसने दे दिया. अपने परिवार के लिए बहुत खुश हूं.’

रमनदीप सिंह ने डेब्यू में पहले गेंद पर मारा छक्का

बता दें, इस मैच में सूर्या ने प्लेइंग इलेवन में रमनदीप सिंह ने डेब्यू किया और आवेश खान बाहर बैठे. रमनदीप ने डेब्यू के पहले गेंद पर छक्का ठोका. वही तिलक वर्मा को इस मैच में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने पानी जगह नंबर 3 पर उतारा और तिलक ने इसका फायदा उठाया जिसके बाद उन्होंने भारत के तरफ से दूसरे नंबर के युवा खिलाड़ी बन चुके है शतक लगाने वाले.

0/Post a Comment/Comments