भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैच की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम टेस्ट के लिए उड़ान भर चुकी है. 22 नवम्बर को पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जायेगा. इस बार जब टीम का ऐलान हुआ तो सबको उम्मीद थी . मोहम्मद शमी फिट होंगे टीम इंडिया में शामिल होंगे उसके पहले उन्होंने बंगाल टीम से खेलने के लिए रणजी खेलने को तैयार हो गए. लेकिन अचनाक वह वह फिर अनफिट हुए.
मीडिया में यह खबर आ गयी वह अनफिट है लेकिन उन्होंने खुद सामने आ कर बोला फिट है. लेकिन जैसे ही टीम चयन की बारी तो शमी को नहीं चुना गया. रोहित ने उनके इंजरी को पुष्टि की और ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हुए. लेकिन एक बार फिर फैंस को बड़ी ख़ुशी मिली है.
भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट से पहले मोहम्मद शमी अचानक हुए फिट, इस टीम में एंट्री
भारतीय क्रिकेट के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी आई. मोहम्मद शमी अब फिट हो चुके है. वह रणजी ट्रॉफी के लिए बंगाल टीम से खेलेंगे. और टीम में उनका चयन भी हो गया है. बंगाल क्रिकेट संघ के सचिव ने बात करते हुए कहा कि, ‘‘भारतीय क्रिकेट टीम और बंगाल रणजी ट्रॉफी को स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बुधवार से इंदौर में मध्य प्रदेश के खिलाफ शुरू हो रहे बंगाल के रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी मैच के साथ प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करने से मजबूती मिलेगी.’
बता दें . वह इसी बुधवार 13 नवम्बर को मध्य प्रदेश के खिलाफ बंगाल टीम से खेलने उतरेंगे. ऐसे में चयनकर्ता की उनपर निगाहें होंगी. भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी भी खेलनी है. इसलिए यह भारत के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है.
2023 के बाद नहीं खेले मैच
मोहम्मद शमी ने अंतिम बार 2023 वनडे वर्ल्ड कप खेला था. जिसके बाद उन्होने इसके बाद इस साल 26 फरवरी को उन्हें लंदन में सर्जरी करानी पड़ी, जिसके बाद से वह एनसीए में रिहैब से गुजर रहे हैं. वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम में उनका चयन नहीं हुआ है. हालाँकि वह न्यूजीलैंड सीरीज के दौरान भारतीय टीम के साथ प्रेक्टिस में दिखे थे और मैदान पर गेंदबाजी भी की थी.
Post a Comment