मुंबई टेस्ट मैच में टीम इंडिया के हार के बाद से ही कई सवाल खड़े हो रहे थे। जिसके कारण ही अब बीसीसीआई ने हेड कोच Gautam Gambhir और टीम मैनेजमेंट के साथ रिव्यू मीटिंग करने का बड़ा फैसला किया। जिसके बाद साफ नजर आ रहा है कि गौतम गंभीर और टीम मैनेजमेंट के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। टीम में 2 खिलाड़ियों के सेलेक्शन पर बवाल मचा है।
Gautam Gambhir और टीम मैनेजमेंट में है अनबन
टीम इंडिया के हेड कोच Gautam Gambhir की इंट्री के बाद से ही टेस्ट और वनडे में प्रदर्शन बहुत ज्यादा गिरा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3-0 की हार से बीसीसीआई में बवाल मच गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो जिसके कारण ही अब बीसीसीआई ने एक मीटिंग बुलाई। जिसमें बीसीसीआई के सचिव जय शाह, मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर, टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा भी शामिल थे।
इस मीटिंग के साफ हो गया कि गौतम गंभीर और टीम मैनेजमेंट एक पेज पर नहीं है। बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक 8 नवंबर के मीटिंग में कई चीजें साफ हो गई है। टीम के कई फैसलों को लेकर टीम मैनेजमेंट और हेड कोच Gautam Gambhir के बीच एकमत नहीं है। कुछ खबरों की मानें तो ये मीटिंग कुल 6 घंटे का रहा था। जिसमें कई चीजें को लेकर बातचीत हुई थी।
2 खिलाड़ियों के सेलेक्शन को लेकर नहीं है एकमत
कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के मतों से हेड कोच Gautam Gambhir सहमत नहीं है। जिसकी वजह से ही टीम इंडिया को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है। अब इसी टीम मैनेजमेंट के साथ हेड कोच गौतम गंभीर को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर काम करना है।
जहाँ पर अगर टीम इंडिया को हार मिलती है, तो फिर बीसीसीआई कुछ बड़ा फैसला कर सकती है। दरअसल 2 खिलाड़ियों को लेकर बवाल मचा है। जिसमें नीतीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा का नाम शामिल है। इन दोनों खिलाड़ियों को लेकर ही अब चर्चा गर्मा रही है। इस अनबन को जल्द ही टीम इंडिया को खत्म करना होगा, जिससे वो मैदान पर वापसी कर सके।
Post a Comment