भारतीय टीम के यंग विकेटकीपर बैटर ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने ऑस्ट्रेलिया में धमाल मचा दिया है। वो इंडिया ए के लिए मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरा अनौपचारिक टेस्ट मुकाबले खेल रहे हैं जहां उन्होंने दोनों ही इनिंग में मुश्किल समय में बैटिंग करते हुए अर्धशतक जड़ा। ऐसे में अब फैंस के मन में ये सवाल है कि क्या ऑस्ट्रेलिया में दम दिखाने के बाद ध्रुव को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा या नहीं।
फौजी के लड़के ध्रुव जुरेल ने MCG के मैदान पर इंडिया ए के लिए पहली इनिंग में 186 बॉल का सामना करते हुए 6 चौके और 2 छक्के ठोककर 80 रन बनाए थे। वो यहां अपनी सेंचुरी पूरी नहीं कर सके, लेकिन जब दूसरी इनिंग में एक बार फिर टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर बिखरा तो वो मैदान पर आए औऱ उन्होंने 122 बॉल खेलकर 5 चौकों की मदद से 68 रनों की शानदार पारी खेली। यही वजह है BGT के पहले टेस्ट यानी पर्थ टेस्ट के लिए उन्होंने अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है।
आपको बता दें कि भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 22 नवंबर से होगा और इस सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाएगा जिसके लिए कप्तान रोहित शर्मा उपलब्ध होंगे या नहीं, फिलहाल ये तय नहीं है। ऐसे में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में ध्रुव जुरेल को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
ये भी जान लीजिए कि रोहित शर्मा के बैकअप ओपनर के तौर पर टीम में अभिमन्यु ईश्वरन और केएल राहुल को शामिल किया गया है, लेकिन ये दोनों ही खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ हुए अनौपचारिक मुकाबलों में अपने प्रदर्शन से प्रभावित नहीं कर सके। ऐसे में मौजूदा फॉर्म को देखते हुए ध्रुव जुरेल एक बेहतर विकल्प नज़र आ रहे हैं। अगर उन्हें पर्थ टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में चुना जाता है तो ऐसे में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल संभाल सकते हैं।
Post a Comment