BCCI ने किया बाहर, तो श्रेयस अय्यर ने उठाया बड़ा कदम, करोड़ों के लिए इस टीम के बने कप्तान

 


Shreyas Iyer: टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इन दिनों टीम से बाहर चल रहे हैं। इसी कड़ी में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी जगह नहीं मिली है। लेकिन इन सब के बीच अय्यर पर एक टीम ने भरोसा जाता उन्हें अपनी टीम की कप्तानी सौंप दी है। तो आइए जानते है आखिर किस टीम की कमान संभालने वाले है श्रेयस अय्यर।

इस टीम के कप्तान बने श्रेयस अय्यर

दअरसल, मुंबई क्रिकेट टीम ने 23 नवंबर से 15 दिसंबर तक खेली जाने वाली सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें उन्होंने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को कप्तान बनाया है। इस टीम में सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और पृथ्वी शॉ को भी शामिल किया गया है। आपको बता दें, रहाणे रणजी ट्रॉफी में मुंबई की अगुवाई कर रहे हैं, जिसका पहला हॉफ हाल ही में खत्म हुआ है। साथ ही वापसी करने वाले बल्लेबाज सिद्धेश लाड भी टीम में शामिल हैं। वही अय्यर की बात करे तो वह रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं जिसके चलते वह टीम इंडिया में वापसी करना चाहते हैं। 

जबरदस्त फॉर्म में Shreyas Iyer

हाल ही में रणजी ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने  90.40 की औसत से 452 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक शामिल हैं। आपको बता दें, उन्होंने इस साल जो भी शतक जड़े हैं, वे सभी बड़े शतक हैं। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने ओडिशा के खिलाफ 233 रन (228 गेंद, 24 चौके, नौ छक्के) की तेज पारी खेली और फिर महाराष्ट्र के खिलाफ 142 रन (190 गेंद, 12 चौके, चार छक्के) बनाकर मुंबई की लगातार दो जीत में अहम भूमिका निभाई। एक बार वह क्रीज पर टिक गए, तो उन्हें आउट करना मुश्किल हो जाता है।

इन दिनों टीम इंडिया से चल रहे बाहर

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने भारतीय टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल में आखिरी मैच साल 2023 में खेला था। वह टेस्ट टीम से भी बाहर चल रहे हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वह अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। उन्होंने अभी तक भारत के लिए 14 टेस्ट, 62 वनडे और 51 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए मुंबई की टीम

श्रेयस अय्यर (कप्तान) (Shreyas Iyer), पृथ्वी साव, अंगकृष रघुवंशी, जय बिस्टा, अजिंक्य रहाणे, सिद्धेश लाड, सूर्यांश शेडगे, साईराज पाटिल, हार्दिक तामोरे (विकेटकीपर), आकाश आनंद (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, हिमांशु सिंह, तनुश कोटियन, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी, रॉयस्टन डायस, जुनेद खान।

0/Post a Comment/Comments