Hardik Pandya: सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका को उन्ही के घर जाकर 4 मैचों की टी20 सीरीज में 3 – 1 से पटखनी दी थी। इसके बाद अब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलती हुई नजर आएगी। मगर इसी बीच धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को बड़ा डिमोशन झेलना पड़ा है।
Hardik Pandya का हुआ डिमोशन
रोहित शर्मा के बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया का अगला कप्तान माना जा रहा था। मगर समय आने पर सूर्यकुमार यादव को अगुवाई सौंपी दी गयी। इसे हार्दिक के लिए बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा था। मगर अब इसी क्रम में धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी को एक और डिमोशन झेलना पड़ा है। उन्हें टीम इंडिया छोड़कर डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना पड़ेगा।
डोमेस्टिक क्रिकेट खेलेंगे हार्दिक
दरअसल, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) 23 नवंबर से शुरू हो रहे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे। उन्हें बड़ौदा की टीम में शामिल किया गया है, जिसकी अगुवाई उनके भाई क्रुणाल पांड्या करेंगे। बड़ौदा पिछले साल इस 20 ओवर प्रारूप टूर्नामेंट के फाइनल तक पहुंचने में सफल रही थी। मगर वहां उन्हें पंजाब से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, इस बार हार्दिक की मौजूदगी से यह टीम काफी खूंखार नजर आ रही है।
लम्बे अरसे के बाद होगी वापसी
आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने आखिरी बार डोमेस्टिक क्रिकेट में बड़ौदा के लिए 2018-19 में रणजी ट्रॉफी में खेला था। वहीं, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वह आखिरी बार जनवरी 2016 में खेले थे। ऐसे में वे 8 वर्षों के बाद यह वाइट बॉल टूर्नामेंट खेलते हुए नजर आएंगे। 31 साल के हार्दिक ने अब तक खेले 275 टी20 मुकाबलों में 4993 रन बनाने के साथ – साथ 179 विकेट हासिल किए हैं।
Post a Comment