कोहली-स्मिथ, मंकीगेट और पंत की Babysitting तक, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 5 बड़े कांड जिन्होंने लूटी महफिल


Border Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होने जा रहा है, जिसका पहला मैच पर्थ में खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) अक्सर चर्चा का विषय रही है। इस सीरीज के दौरान कई बार विवाद हुए हैं, जो क्रिकेट प्रशंसकों के लिए यादगार बन गए। तो इसी कड़ी में आइए जानते है भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 सबसे बड़े कांडों के बारे में जिनकी वजह से यह सीरीज हमेशा सुर्खियों में रही है।

1. मंकीगेट विवाद

मंकीगेट विवाद की बात करें तो ये विवाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का सबसे बड़े विवादों में से एक है। यह मामला 2008 का है जब दोनों टीमों के बीच सिडनी में टेस्ट मैच खेला जा रहा था। हरभजन सिंह और एंड्रयू साइमंड्स के बीच विवाद हुआ। साइमंड्स ने आरोप लगाया कि हरभजन ने उन्हें “मंकी” कहा, जो नस्लीय टिप्पणी मानी गई। हरभजन पर बैन लगाया गया था, लेकिन भारतीय टीम के समर्थन के बाद यह बैन हटा लिया गया। यह विवाद क्रिकेट की दुनिया में बड़ा मुद्दा बना।

2. सौरव गांगुली और स्टीव वॉ की लड़ाई

साल 2001 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) सीरीज खेली जा रही थी। ये वो दौर था जब वर्ल्ड क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का डंका बजता था, लेकिन गांगुली का अपना अलग ही टशन था। आपको बता दें, मैच के लिए टॉस होना था और स्टीव वॉ मैदान पर पहुंच गए थे, लेकिन सौरव गांगुली नहीं आए। ऐसे में उन्हें टॉस के लिए इंतजार करना पड़ा। इसी वजह से दोनों टीमों के बीच एक अजीब सा तनाव पैदा हो गया। स्टीव वॉ ने अपनी बायोग्राफी ‘आउट ऑफ माइ कंफर्टजोन’ में खुलासा किया था कि गांगुली बार-बार टॉस पर लेट आते थे।

3. विराट कोहली ने दिखा दी थी मिडिल फिंगर

विराट कोहली के लिए साल 2011-12 में ऑस्ट्रेलिया दौरा बहुत ही खराब रहा था। वह रन बनाने के लिए बुरी तरह से संघर्ष कर रहे थे। ये बात जग जाहिर है कि ऑस्ट्रेलिया में जब भी कोई टीम जाती तो ना सिर्फ क्रिकेट के मैदान पर बल्कि स्टेडियम में बैठे फैंस भी खूब स्लेजिंग करते हैं। ऐसा ही कुछ विराट कोहली के साथ हुआ। जिससे गुस्सा कर विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई क्राउड को मिडिल फिंगर दिखा दी थी। जिसके बाद उनकी खूब आलोचना हुई और उन पर मैच फीस का 50 प्रतिशत का जुर्माना लगाया था। बाद में विराट कोहली ने अपने इस व्यवहार के लिए माफी भी मांगी थी।

4. जब गंभीर पर एक मैच का लगा था बैन

टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर जब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) साल 2008 के दौरान शेन वॉट्सन से भिड़ गए थे, उस वक्त शेन वॉटसन गंभीर के साथ स्लेजिंग कर रहे थे। जब स्लेजिंग हद से ज्यादा हो गई तो गंभीर ने उन्हें अपने स्टाइल में जवाब दिया। फिर क्या होना था गंभीर ने अपने ही अंदाज में वॉटसन से बदला लिया और रन लेते समय उन्हें जोर से कोहनी मार दी। बाद में गंभीर पर एक्शन लिया गया और उन्हें एक टेस्ट से बैन किया गया था।

5. कंधे पर लगी गेंद से अंपायर ने दिया था LBW आउट

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) सीरीज 1999 के दौरान अंपायर डैरेल हार्पर ने सचिन तेंदुलकर को जिस गेंद पर आउट दिया, उससे हर कोई हैरान रह या। दरअसल, ग्लेन मैक्ग्रा की गेंद पर सचिन डक हुए तो गेंद उनके कंधे पर जाकर लगी। अंपायर हार्पर ने इस पर उन्हें LBW करार दे दिया।


0/Post a Comment/Comments