अब Team India ऑस्ट्रेलिया में जाकर फिलहाल कमाल का प्रदर्शन कर रही है। इससे पहले भारतीय महिला टीम ने भी वनडे क्रिकेट में भी एक नया इतिहास रच दिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ जब स्मृति मंधाना की कप्तानी में भारतीय महिला टीम खेलने उतरी तो रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बने। इस बीच भारत में खेले गए इस वनडे मैच में इस महिला टीम ने कुल 445 रन बना डाले थे।
Team India की महिला खिलाड़ियों को दिख रहा है दबदबा
महिला क्रिकेट में Team India को और ज्यादा मजबूत करने के लिए बीसीसीआई घरेलू क्रिकेट में बहुत ज्यादा निवेश कर रही है। जिसके कारण कई बड़े रिकॉर्ड भी बनते हुए अब नजर आते हैं, इस बीच महाराष्ट्र और मेघालय के बीच खेला गया ऐतिहासिक बन गया। जब महाराष्ट्र की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 445 रन बनाए।
जिसमें महाराष्ट्र की सलामी बल्लेबाज ईश्वरी अवसरे और मध्यक्रम की बल्लेबाज भाविका अहिरे ने शानदार बल्लेबाजी की। ईश्वरी ने सिर्फ 109 गेंदों में ही 152 रनों की शानदार पारी खेली। जिसमें उन्होंने 24 चौके और 1 छक्का भी जड़ा है। इसके अलावा भाविका अहिरे ने भी सिर्फ 82 गेंदो में ही 119 रन बनाए। जिसमें उनके बल्ले से 19 चौके और 1 छक्के भी निकले हैं। इसके अलावा भी कई और बल्लेबाजों के बल्ले से छोटी लेकिन अहम पारी आई।
रिकॉर्डतोड़ अंतर ने महाराष्ट्र ने जीता मैच
इस तरह की शानदार बल्लेबाजी के कारण अब ये दोनों ही बल्लेबाज Team India के लिए भी अपना दावा मजबूत कर दिया है। महाराष्ट्र के 445 रनों के जवाब में मेघालय की टीम 23 ओवरों में सिर्फ 87 रनों पर ही सिमट गई। जिसके कारण ही महाराष्ट्र की टीम ने 358 रनों से बड़ी जीत दर्ज की है।
यह मुकाबला अंडर-19 लेवल पर खेला जा रहा था। हालांकि किसी भी लेवल पर महिला क्रिकेट टीम में 445 रन बनाना अपने आप में भी बड़े बदलाव का सकेंत है। इस तरह का प्रदर्शन अगर आगे भी Team India की युवा खिलाड़ियों ने जारी रखा तो जल्द ही इतने बड़े स्कोर इंटरनेशनल लेवल पर भी बन सकता है।
Post a Comment