Harmanpreet Kaur: भारतीय महिला टीम (Indian Women’s Cricket Team) भले ही आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कप्तानी में भले ही कुछ खास नही कर सकी और लीग मैच से ही बाहर हो गई, लेकिन उसके बाद टीम इंडिया (Team India) ने हरमनप्रीत की कप्तानी में ही टी20 विश्व कप 2024 की विश्व विजेता न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को वनडे सीरीज में अपने घर में शिकस्त दी. वहीं उसके बाद अब टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है, जिसके लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है.
हालांकि आज हम हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कप्तानी वाली टीम इंडिया के एक ऐसे रिकॉर्ड की बात करने वाले हैं, जब भारतीय टीम ने एक ही दिन में 525 रन बना डाले थे, ये मैच इसी साल खेला गया था. जहां टीम इंडिया ने कई रिकॉर्ड ध्वस्त किए थे.
भारत और साउथ अफ्रीका की टीम अभी हाल ही में टेस्ट सीरीज में आमने-सामने थी. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का ये मुकाबला चेन्नई में खेला गया. जहां पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की ओपनिंग साझेदारी की बदौलत हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कप्तानी में इतिहास रच दिया और 98 ओवर की बल्लेबाजी में 525 रन बना डाले.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने पारी की शुरुआत किया. दोनों ही बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 292 रनों की साझेदारी हुई. इस दौरान पहला विकेट स्मृति मंधाना के रूप में गिरा. स्मृति मंधाना ने इस दौरान 149 रनों की पारी खेली. वहीं शेफाली वर्मा थोड़ी दुर्भाग्यशाली रहीं और 205 रन बनाकर रनआउट हुईं.
Harmanpreet Kaur और ऋचा घोष ने लगाया अर्धशतक
स्मृति मंधाना के आउट होने के बाद सतीश शुभा सिर्फ 15 रन बनाकर चलती बनीं, इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. एकतरफ जहां कप्तान हरमनप्रीत कौर के बल्ले से 115 गेंदों में 69 रन निकले तो वहीं ऋचा घोष ने ताबड़तोड़ अंदाज में 90 गेंदों पर 86 रनों की पारी खेली.
भारतीय टीम ने 603 रन बनाकर 6 विकेट पर पारी की घोषणा कर दी, जिसके बाद साउथ अफ्रीकन टीम 266 रनों पर आलआउट हो गई, वहीं फॉलोऑन खेलने उतरी साउथ अफ्रीकन टीम दूसरी पारी में 373 रन बनाने में सफल रही, जिसके बाद भारतीय टीम को 37 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे भारतीय टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 9.2 ओवर में हासिल कर लिया और मैच को अपने नाम कर लिया.
पहली पारी में स्नेह राणा ने 8 और दीप्ती शर्मा ने 2 विकेट झटके थे, तो वहीं दूसरी पारी में स्नेह राणा, दीप्ती शर्मा और राजेश्वरी गायकवाड़ ने 2-2 विकेट झटके, तो वहीं पूजा वस्त्राकर, शेफाली वर्मा और कप्तान हरमनप्रीत कौर को 1-1 विकेट मिले.
Post a Comment